Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auraiya News: चौकी प्रभारी की दबंगई, व्यापारी को जड़ा थप्पड़, Video Viral

    By Shashank Singh Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Fri, 04 Jul 2025 05:53 PM (IST)

    औरेया में व्यापारी को चौकी प्रभारी ने थप्पड़ जड़ दिए। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने खाना खाते समय चौकी प्रभारी को थोड़ा इंतजार करने के लिए कह दिया। बस इसी बात पर चौकी प्रभारी ने व्यापारी को थप्पड़ जड़ दिए। मारपीट का वीडियो सीसी कैमरे में कैद हो गया। चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया।

    Hero Image
    सीसीटीवी में व्यापारी को थप्पड़ जड़ता दिख रहा चौकी प्रभारी। इंटरनेट मीडिया

    संवाद सूत्र, जागरण, अयाना(औरेया)। दोस्तों के साथ एक व्यापारी गांव स्थित दुकान पर खाना खाते के दौरान अचानक बबाइन चौकी प्रभारी सिपाहियों के साथ वहां पहुंचे। कुछ देर बातचीत के बाद अचानक व्यापारी के थप्पड़ जड़ दिया। पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद में इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले को संज्ञान लेते हुए एसपी ने चौकी प्रभारी अवनीश कुमार को निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। वह करीब आठ माह से आयाना थाने में तैनात था। उसका गैर जनपद तबादला भी हो चुका है।

    गांव सेंगनपुर निवासी हसमुल खान ने उसकी गांव में ही इलेक्ट्रानिक की दुकान है। गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे पर वह दुकान पर साथियों के साथ खाना खा रहा था। तभी वहां सिपाहियों के साथ वहां बबाइन चौकी प्रभारी अवनीश कुमार बल्व लेने पहुंचे। खाना खाने की वजह से उसने चौकी प्रभारी से कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा। आरोप है कि इसी बात पर चौकी प्रभारी भड़क गए। देखते ही देखते हसमुल को थप्पड़ जड़ दिया।

    इसके बाद चौकी प्रभारी ने दुकान पर मौजूद कस्बा के अवनीश, राहुल, हमराज व दिनेश के साथ भी गाली-गलौज कर धमकी देने लगे। पूरा मामला दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया। बाद में मारपीट का वीडियो किसी ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो प्रचलित होने के बाद मामले को एसपी अभिजीत आर शंकर स्वयं संज्ञान लिया और प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने पर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया।

    चौकी प्रभारी अवनीश आठ माह पहले दिबियापुर की चौकी हरचंदपुर से अयाना पहुंचा था। जनपद में छह साल पूरे होने पर अभी हाल में ही उसका तबादला कन्नौज जनपद कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि जांच के बाद चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने विभागीय जांच के निर्देश भी दिए हैं।