पड़ोसी राज्यों से जुड़े हो सकते हैं गोतस्करों के तार, जांच में जुटी पुलिस
औरैया पुलिस ने बिधूना और ऐरवाकटरा क्षेत्र में छापेमारी कर 16 गोतस्करों को गिरफ्तार किया है जिनमें 11 राजस्थान के हैं। पुलिस दो अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है। जांच में पता चला कि मवेशी लदे कंटेनर का रजिस्ट्रेशन अहमदाबाद रोड लाइन्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर है जो गुरुग्राम की कंपनी है जबकि कंटेनर पंजाब का है।

जागरण संवाददाता, औरैया । पुलिस ने बिधूना और ऐरवाकटरा क्षेत्र में दो दिनों में छापेमारी कर 16 गोतस्करों को गिरफ्तार किया। जिसमें सबसे अधिक 11 राजस्थान के हैं। अभी दो आरोपितों को पुलिस तलाश कर रही है।
जांच में सामने आया कि जिस कंटेनर में मवेशी मिले हैं। उसका जब पुलिस ने चालान किया तो अहमदाबाद रोड लाइन्स प्राइवेट लिमिटेड फर्म के नाम पर पंजीकृत मिला, जो गुरुग्राम की कंपनी बताई जा रही है। जबकि कंटेनर का नंबर पंजाब का है। इससे साफ है कि गोतस्करी की लिंक राजस्थान समेत अन्य राज्यों से हो सकता है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अब तक की जांच में सामने आया कि आरोपित मवेशियों को वाहनों में लादकर राजस्थान भेजते थे। वहां से कहीं दूसरे जगह भेज देते थे।
छह सितंबर की सुबह समय करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना बिधूना ग्राम सामपुर रोड के किनारे एक कंटेनर पलट गया और दलदल में फंस गया। बिधूना पुलिस मौके पर पहुंचकर पलटे हुए कंटेनर को बुलडोजर व हाइड्रा मशीन की सहायता से खड़ा कराकर कंटेनर को खोलकर देखा गया तो उसमें 14 गोवंशी मृत मिले थे। जबकि तीन घायल मिले थे। घटना के दौरान मौजूद हैप्पी सिंह सेंगर, शिवा भदौरिया, दीपक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
मंजेश यादव और राहुल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया
इसके बाद मंजेश यादव और राहुल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था। पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई। रविवार सुबह सामपुर तिराहे के पास चैकिंग के दौरान आरोपित रघुवीर को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने राहुल चौहान, राहुल सिंह, बबलू, विक्रम उर्फ विक्की पुत्र किशन उर्फ कल्लू को बिधूना तहसील के पीछे बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि हमारे साथी ऐरवाकटरा और बिधूना में बेसहारा गोवंशियों को इकट्ठा करते हैं।
जिन्हें लादकर दूसरे राज्यों में भेज देते हैं। जिसके बाद ऐरवाकटरा पुलिस सक्रिय हुई और रविवार को बरौना खुर्द कल्यानपुर मार्ग पर छह तस्कर पकड़े और 46 गोवंशी बरामद किए। दोनों मामलों में पुलिस ने अब तक कुल तीन महिला समेत कुल 16 आरोपितों को पकड़ा है। बेसहारा गोवंशियों को पुलिस ने गोशाला में भेजा।
मामले में दो आरोपित फरार हैं। पकड़े गए आरोपितों में कुल 11 आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। बिधूना कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि दो आरोपितों की तलाश की जा रही है। अभी पूरे मामले की जांच चल रही है।
स्थानीय लोगों की मिलीभगत से करते थे तस्करी
पुलिस ने अब तक इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पांच लोग स्थानीय हैं। इससे साफ है कि आरोपित स्थानीय लोगों की मदद से तस्करी करते थे। पुलिस अभी दो आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। दोनों आरोपित गांव शामपुर के आस-पास के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।
आरोपित राजस्थान से खुद के मवेशी लाते थे। पूछने पर बताते थे कि वहां पर चारा आदि नहीं मिलता है। जिसके चलते यहां लाते थे। इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से बेसहारा मवेशी को अपने झुंड के साथ पकड़ते थे। जिसके बाद वह रात में सामपुर के जंगलों से वाहनों की मदद से दूसरे राज्यों में भेज देते थे।
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपितों ने कंटेनर में जो फास्टैग लगा था, उसे हटा दिया था। इसके साथ ही नया फास्टैग लगा दिया था। जिससे कंटेनर मालिक को पता न चल सके। यहां तक कि जीपीएस डिवाइस भी हटा दी थी। जिससे मालिक को लोकेशन न पता चल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।