भई शौचालय में ताला कौन लगाता है? किसान व दुकानदार शौच करने के लिए घूम रहे इधर-उधर
औरैया मंडी समिति में एनटीपीसी द्वारा निर्मित सार्वजनिक शौचालय पिछले चार वर्षों से बंद है। किसान और दुकानदार शौच के लिए परेशान हैं क्योंकि उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है। व्यापारियों और किसानों ने शौचालय को फिर से खुलवाने की मांग की है क्योंकि सफाई की कमी के कारण गंदगी और संक्रमण का खतरा बना रहता है।
जागरण संवाददाता, औरैया। एनटीपीसी ने सीएसआर के अंतर्गत शहर स्थित मंडी समिति में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करीब चार वर्ष पहले कराया गया। लेकिन उसमें आज तक ताला लटका हुआ है। किसान व दुकानदार शौच क्रिया के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं।
मंडी समिति गेट के पास एक शौचालय है। लेकिन उसमें साफ सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं रहती। मंडी के अंदर के दुकानदार व किसान को काफी दिक्कतें रहती हैं। यदि यहां पर एक सफाई कर्मचारी तैनात कर दिया जाए तो काफी सहूलियत हो जाए। इस शौचालय को लोकसभा चुनाव 2024 में इसे संचालित किया गया था। उसके बाद फिर बंद कर दिया गया है।
गल्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवकांत पाठक व महामंत्री जमाली सिंह का कहना है कि मंडी समिति में कानपुर देहात, जालौन जनपद के किसान भी आते हैं। लगभग तीन से चार सौ किसान व दुकानदारों का रोजाना आवागमन रहता है। ऐसे में दुकानों के आसपास ही गंदगी रहती है।
काफी पीछे तालाब के किनारे लोगों को जाना पड़ता है। जबकि लाखों रुपये की लागत से निर्मित सार्वजनिक शौचालय बंद पड़ा है। यदि एक कर्मचारी की ही तैनाती हो जाए और तो भी काफी सहूलियत हो जाए।
श्यामबाबू, लालजी तिवारी, प्रकाश, सुभाष, राम आसरे, नरेन्द्र आदि किसान व आढ़तियों ने उक्त शौचालय के संचालन की जोरदार मांग उठाई। भीषण गर्मी व बरसात के समय में गंदगी रहने से संक्रमित बीमारियों का भी खतरा रहता है। मंडी सचिव हरिविलास सिंह से फोन पर संपर्क नहीं हो सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।