UP News: सोते समय मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती से लगी आग, जलकर बुजुर्ग महिला की मौत
औरैया के नूराबाद में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती से एक बुजुर्ग महिला की चद्दर में आग लग गई जिससे उसकी जलकर मौत हो गई। मृतका सूरजमुखी देवी अपने मानसिक रूप से बीमार बेटे के साथ रहती थी। घटना रात करीब बारह बजे हुई जब अगरबत्ती से चादर में आग लग गई। बेटे के शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे और आग बुझाई लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
जागरण संवाददाता, औरैया। गांव नूराबाद मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती से शुक्रवार रात कमरे में सो रही बुजुर्ग महिला के चद्दर में आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। स्वजन व ग्राम प्रधान की तरफ से पोस्टमार्टम न किए जाने के लिए पुलिस से कहा। शनिवार सुबह महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
कुदरकोट के गांव नूराबाद निवासी स्व.नाथूराम कठेरिया की 85 वर्षीय पत्नी सूरजमुखी देवी अपने मानसिक रुप से बीमार बेटे सुरेंद्र के साथ घर में रहती थी। शुक्रवार शाम खाना खाने के बाद सूरजमुखी चारपाई के नीचे मच्छर भगाने बाली अगरबत्ती जलाकर चादर ओढ़कर सो गई।
बेटा सुरेंद्र भी बाहर बरामदे में सो गया। रात में करीब बारह बजे मच्छर अगरबत्ती से चादर व चारपाई में आग लग गई और महिला जल गई। आवाज सुनकर बेटा सुरेंद्र जागा और अंदर जाकर देखा तो धू-धू कर आग जल रही थी।
सुरेंद्र बाहर आकर चिल्लाया तो ग्रामीण इकठ्ठा हुए और घर के अंदर गए। पानी की मदद से आग को काबू में करके बुझाया। लेकिन तब तक बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो चुकी थी। स्वजन ने डायल 112 पर मां की जलकर मरने की सूचना दी। जलकर महिला की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं तो ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली।
थानाध्यक्ष नीरज शर्मा ने शव को कब्जे में ले लिया। सुबह बेटा सुरेंद्र व अन्य स्वजन और ग्राम प्रधान द्वारा पोस्टमार्टम न कराने के लिए लिखित पत्र दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया। शनिवार सुबह सूरजमुखी का गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।
थानाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि वृद्ध महिला की जलकर मौत हुई है। वह घर में बेटे के साथ रहती थी। महिला के दो बेटों व पति की मौत पहले ही हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।