Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवकली मंदिर से रंगदारी न मिलने पर मंहत पर किया चाकू से हमला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Agnihotri
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 08:31 PM (IST)

    औरैया के मोहल्ला खानपुर बस्ती स्थित देवकली मंदिर से रंगदारी ने मिलने पर आरोपी ने महंत पर चाकू से हमला कर दिया। मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं व पुलिस कर् ...और पढ़ें

    Hero Image
    औरैया में देवकली मंदिर के मंहत पर हुआ चाकू से हमला।

    औरैया, जागरण संवाददाता। प्रसिद्ध मंदिर से रंगदारी न मिलने पर एक आरोपित ने महंत पर चाकू से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं व पुलिस कर्मियों ने महंत को किसी तरह आरोपित के चंगुल से बचाते हुए पकड़ लिया। मंदिर के पुजारियों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। वहीं हिरासत में लिए गए आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहल्ला खानपुर बस्ती स्थित देवकली मंदिर के महंत शिवजी ने क्षेत्राधिकारी सदर को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के वरीपुरा निवासी दिनेश तिवारी उनसे आए दिन रंगदारी की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी भी देते थे। बुधवार दोपहर को वह मंदिर के बाहर गाड़ी का पूजन कर रहे थे।

    इसी बीच अरोपित ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन पर चाकू से हमला कर दिया। गनीमत रही कि वहां मौजूद श्रद्धालु व पुलिस कर्मियों ने उन्हें बचा लिया। साथ ही आरोप लगाया कि मंदिर के पूर्व में रहे महंत से भी रंगदारी की मांग कर चुका है। सुरेंद्रनाथ यादव ने बताया कि महंत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।