Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auraiya News: कानपुर-बेला रोड पर खड्ड में पड़ा मिला युवक का रक्तरंजित शव, पास में पड़ी थी क्षतिग्रस्त बाइक

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Agnihotri
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 12:53 PM (IST)

    औरैया में कानपुर बेला रोड पर खड्ड में क्षतिग्रस्त बाइक और युवक का रक्तरंजित शव पड़ा देखकर लोगों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने किसी वाहन की टक्कर से हादसे ...और पढ़ें

    Hero Image
    औरैया में बेला रोड पर घटना हुई है।

    औरैया, जागरण संवाददाता। बेला कस्बा में बुधवार तड़के कानपुर रोड किनारे खड्ड में क्षतिग्रस्त बाइक और युवक का रक्तरंजित शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करके स्वजन को बुलाया। वह कानपुर की एक फैक्ट्री में काम करता था और रात में घर लौट रहा था। पुलिस ने किसी वाहन की टक्कर से हादसे में युवक की मौत होने की आशंका जताई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार की सुबह बेला कस्बे में राहगीरों को कानपुर रोड किनारे खड्ड में युवक का शव और पास में क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी मिली तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की जांच में युवक की पहचान बेला बस्ती निवासी 36 वर्षीय नीरज पुत्र जवाहर सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने स्वजन को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई।

    पुलिस से मिली जानकारी पर पिता जवाहर व मां रजनी देवी व पत्नी जागेश्वरी देवी घटनास्थल पर पहुंची तो बेटे का शव देखकर बिलख पड़े। उन्होंने बताया कि बेटा नीरज कानपुर स्थित एक फैक्ट्री में काम करके रात में घर लौट रहा था। मोबाइल स्विच ऑफ होने पर चिंता हो रही थी और रात भर उसके बारे में पता करने का प्रयास करे रहे।

    पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंश चंद्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होने पर कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक जांच में किसी वाहन की टक्कर से हादसे में युवक की मौत होने की बात सामने आ रही है।