Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालगाड़ी से टकराया सांड़

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 12 Oct 2018 11:10 PM (IST)

    संवादसूत्र, अछल्दा(औरैया): दिल्ली रेलमार्ग के अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास गुरूवार की रात अप ल

    मालगाड़ी से टकराया सांड़

    संवादसूत्र, अछल्दा(औरैया): दिल्ली रेलमार्ग के अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास गुरूवार की रात अप लाइन पर मालगाड़ी से एक सांड़ टकरा गया और इंजन में जा फंसा। इंजन में जा फंसने के कारण अप लाइन बीस मिनट तक बाधित रही। जिसकी वजह से कई ट्रेनें पीछे स्टेशन पर खड़ी रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार की देर रात अप रेल पटरी पर रात करीब एक बजे टूंडला की ओर मालगाड़ी जा रही थी। तभी रेलवे क्रॉ¨सग गेट नंबर 13 बी फाटक के निकट सांड़ घूम रहा था। अचानक सांड़ मालगाड़ी से टकरा गया। मालगाड़ी के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लिए। जिससे गाड़ी को स्टेशन के आगे रोकना पड़ा। आनन- फानन में स्टेशन मास्टर आरआर शुक्ला ने रेल कर्मचारियों को भेजकर चालक के साथ मिलकर मालगाड़ी के इंजन में फंसे सांड़ के कुछ हिस्से को काफी मशक्कत के बाद निकाला। इस दौरान गाड़ी करीब बीस मिनट तक अप ट्रेक पर खड़ी रही।