Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    68 अवैध कब्जाधारियों को जारी नोटिस

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 18 Aug 2018 06:45 PM (IST)

    संवादसूत्र, अटसू(औरैया): अजीतमल विकासखंड में ग्राम पंचायतों की भूमि पर कब्जा की खबर को दैनिक

    68 अवैध कब्जाधारियों को जारी नोटिस

    संवादसूत्र, अटसू(औरैया): अजीतमल विकासखंड में ग्राम पंचायतों की भूमि पर कब्जा की खबर को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है। अनन्तराम व सौनासी में 68 अवैध कब्जाधारियों पर राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत वाद दायर कर उन्हें नोटिस जारी कर दिये गये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजीतमल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अनन्तराम में गाटा संख्या 35, 96/136 में मुगल रोड के उत्तरी ओर किनारे ग्राम पंचायत की खलिहान, खाद के गड्ढे, रास्ता आदि की जमीन है। जिस पर करीब ढाई हजार वर्ग मीटर जगह पर लोगों ने कब्जा जमा रखा है। जो व्यावसायिक ²ष्टिकोण से करोड़ों रूपये की कीमत है। वहीं ग्राम सौनासी में गाटा संख्या 282, 283, 512, 678, 682, 689, 693 में भी करीब पांच हजार वर्ग मीटर में काफी कीमती जमीन पर लोगों ने कब्जा जमा कर निर्माण कार्य करा रखा है। इस जमीन पर कई वर्षो से लोगों ने अतिक्रमण कर अपना कब्जा जमा रखा है। सूबे में भाजपा सरकार आते ही अवैध रूप कब्जा की गई जमीनों को खाली कराये जाने का फरमान जारी कर दिया गया। जिसमें तहसील प्रशासन ने राजस्व कर्मियों की मदद से अतिक्रमित भूमि को चिह्नित कर कब्जाधारियों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया।

    ग्राम पंचायत अनन्तराम और सोनासी में ग्राम पंचायत की कब्जा की गई जमीन को खाली कराने के लिये तहसील प्रशासन सो गया। और कैलेंडर में इन ग्राम पंचायतों की जमीन को कहीं भी स्थान नही दिया गया। दैनिक जागरण ने अपने समाचार पत्र में इन ग्राम पंचायतों में अवैध कब्जा की इस खबर को दो बार प्रमुखता से प्रकाशित किया। जागरण की खबर से तहसील प्रशासन की नींद खुली और राजस्व कर्मियों से भूमि चिन्हित करवाने का काम शुरू कर दिया गया। वहीं अवैध रूप से करोड़ों रूपयों की कब्जा की गई जमीन को खाली कराने के लिये राजस्व संहिता की धारा 67 की कार्यवाही करते हुये वाद दायर कर अनन्तराम में 18 और सोनासी में 50 लोगों को नोटिस जारी कर दिये। तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति ने बताया कब्जाधारियों से कब्जा हटा लेने के लिए समय दिया गया है। समयावधि में कब्जा न हटाने पर निर्धारित तिथि को प्रशासन द्वारा कब्जा हटाया जाएगा। वहीं निष्पादन व्यय भी बकाए की तरह संबंधित कब्जाधारी से वसूल किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner