Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वनिधि योजना से 1650 वेंडर्स को मिला लाभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 27 Oct 2020 07:21 PM (IST)

    -1855 का है जिले जा लक्ष्य रोजगार के लिए मिले 10 हजार रुपये फोटो 19 जागरण टीम औरैया

    स्वनिधि योजना से 1650 वेंडर्स को मिला लाभ

    -1855 का है जिले जा लक्ष्य, रोजगार के लिए मिले 10 हजार रुपये

    फोटो: 19

    जागरण टीम, औरैया: कोविड-19 की वजह से रोजगार की दृष्टि से पिछड़ रहे स्ट्रीट वेंडर में जागरूकता बढ़ने लगी है। लोग योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रहे है। मंगलवार को पीएम मोदी लाभार्थियों से संवाद किया। जिले भर के नगर निकायों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए। लाभार्थियों ने पीएम को सुना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पालिका और नगर पंचायतों की ओर से उन्हें स्ट्रीट वेंडर के रूप में प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिले में 1855 का लक्ष्य है जिसमें 1650 को लाभान्वित किया गया। लोगों की जागरूकता बढ़ रही है इसलिए 3400 ऑनलाइन आवेदन और चुके है। नगर पंचायत दिबियापुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से आत्मानिर्भर निधि योजना के लाभार्थियों रेहड़ी, पटरी वाले व छोटे दुकानदारों ने संवाद सुना। नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष अरविद पोरवाल नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव, वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र बाबू ने नगर के 12 लाभार्थियों को लोन प्रमाण पत्र वितरित किए। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत नगर पंचायत में कुल 520 ऑनलाइन किए गए थे। शेष लोगो के लाभार्थी के नाम व बैंक का नाम की सूची नगर पंचायत कार्यालय में चस्पा कर दी जाएगी ।इस मौके पर सभासद राहुल दीक्षित ,सचिन गुप्ता ,प्रमोद बघेल ,अखिलेश बाथम, ललिता दिवाकर, राधा राजपूत, साधना पोरवाल आदि की उपस्थिति रहे। नगर पंचायत कार्यालय बिधूना में विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य चेयरमैन अमित बाथम ने पीएम स्वरोजगार योजना के तहत पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि के अन्तर्गत कुल पंजीकृत 629 आवेदकों में स्वीकृत 298 पात्रों में 273 पात्रों को योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।अधिशाषी अधिकारी निषाद मधुरमय ने कहा कि रेढी ठिलिया आदि छोटे दुकानदारों को ऋण वितरित किया जा रहा है। यदि वह डिजिटल पेमेंट किश्त जमा करते हैं तो साल में 12सौ रुपये बोनस दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कुल 645 लोगों को ऋण वितरित किया जाना है।