Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीद जवान का स्मारक बनवाने की मांग

    By Edited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2016 07:11 PM (IST)

    औरैया,जागरण संवाददाता: भारत प्रेरणा मंच के महासचिव ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर बाकरपुर के

    औरैया,जागरण संवाददाता: भारत प्रेरणा मंच के महासचिव ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर बाकरपुर के शहीद हुए जवान बृज किशोर महार का स्मारक बनवाने की मांग की। उन्होंने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में 1965 में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए यह जवान शहीद हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि शहीद सैनिक की पत्नी गुलाब देवी अपने पति की शहादत को याद करने के लिए गांव में एक शहीद स्मारक बनवाने की इच्छा रखती हैं। इसके लिए वह जमीन भी देने को तैयार हैं। उनकी आर्थिक स्थिति इस समय अच्छी नहीं है। इसलिए शहीद स्मारक के निर्माण के लिए अन्य संसाधन जुटाने को उसने सभी संबंधित विभागों में गुहार लगाई। कई वर्ष बीतने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। महासचिव अविनाश अग्निहोत्री ने जिलाधिकारी के बालाजी से शहीद के गांव में उनकी पत्नी की इच्छा का सम्मान करते हुए शहीद स्मारक बनवाने की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी ने उन्हें समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है।