बिना सुरक्षा व्यवस्था के हो रहीं विवि परीक्षा
औरैया, नगर संवाददाता : गत 12 मार्च से जनपद भर में विश्वविद्यालय परीक्षाएं संचालित हो रही हैं, लेकिन किसी भी केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती नहीं की गई है। वहीं 9 अप्रैल से व्यक्तिगत परीक्षाएं भी प्रारंभ हो जाएंगी, लेकिन केंद्रों पर फोर्स की व्यवस्था न होने की वजह से विद्यालय प्रशासन चिंतित दिखाई दे रहा है।
जनपद के 33 महाविद्यालयों में विश्वविद्यालय परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। एक दर्जन ऐसे महाविद्यालय हैं, जहां पर करीब पांच हजार के आसपास परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। हालत यह है कि कुछ बड़े सेंटरों को छोड़कर शेष पर सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कोई पुलिस कर्मी तैनात नहीं है। हालांकि तिलक महाविद्यालय, बीजीएम दिबियापुर, जनता महाविद्यालय अजीतमल में एक-एक कांस्टेबिल तैनात किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में खुले महाविद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए खुद प्रबंधक मोर्चा संभाले हुए हैं। 9 अप्रैल से स्थानीय तिलक महाविद्यालय में करीब डेढ़ हजार छात्रों की व्यक्तिगत परीक्षा भी शुरू हो जाएगी। बाहर के छात्र होने के कारण विद्यालय प्रशासन परेशान दिखाई दे रहा है। शिक्षकों का कहना है कि यदि फोर्स में बढ़ोत्तरी नहीं हुई तो परीक्षा कराना मुश्किल हो जाएगा। उनका कहना था कि परीक्षा देने के लिए काफी दूर से लोग आते हैं। इस संबंध में तिलक महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. अविनाश कुमार गुप्त का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय को व्यक्तिगत परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। करीब डेढ़ हजार छात्र आवंटित किए गए हैं। उनका कहना है कि जिला प्रशासन को पत्र लिखकर फोर्स की मांग की गई है जिससे परीक्षा कराने में कोई व्यवधान पैदा न होने पाए। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत परीक्षा के लिए चार लोगों को सहायक केंद्राध्यक्ष बना दिया गया है और आंतरिक उड़नदस्ते का गठन किया गया है। उन्होंने परीक्षार्थियों से कहा है कि परीक्षा कक्ष में मोबाइल व किसी भी प्रकार का आग्नेयास्त्र तथा जूता पहनकर जाना पूरी तौर से प्रतिबंधित है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।