Amroha News: चोरी के शक में युवक की पिटाई, ड्रोन और चोरों के शाेर में राहगीरों से बढ़ रही मारपीट की घटनाएं
अमरोहा जिले में चोरों के संदेह में ग्रामीणों द्वारा राहगीरों से मारपीट की घटनाएं बढ़ रही हैं। डिडौली के गांव शाहपुर में एक युवक को चोर समझकर पीटा गया जिसे पुलिस ने बचाया। इससे पहले पतेई खालसा और मंडी धनौरा में भी ऐसी घटनाएं हुई थीं जिनमें प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। जिले में चोरों की दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। चोरों के शक में पहरा दे रहे ग्रामीण आम राहगीरों को भी शक के आधार पर पकड़ कर मारपीट कर रहे हैं। शुक्रवार रात को डिडौली के गांव पतेई खालसा व मंडी धनौरा में लोगों ने राहगीरों के साथ मारपीट की थी। दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी।
शनिवार रात भी डिडौली के गांव शाहपुर में चोर के शक में युवक को पकड़ लिया। वह अमरोहा से अपने अपने घर जा रहा था। उसके साथ मारपीट की। हंगामा हुआ तो पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने उसे छुड़ाया तथा थाने ले गई। चूंकि युवक पास के ही गांव का था, लिहाजा दोनों गांव के लोगों के बीच समझौता का प्रयास जारी है।
रात में चोरों का मचा शाेर
रविवार दोपहर तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। इसके अलावा डिडौली के गांव असगरीपुर में भी शनिवार रात चोरों का शोर मचा। गांव के लोग जंगल में पहुंचे तो कोई नहीं मिला। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि शाहपुुर प्रकरण में पीड़ित के स्वजन भी तहरीर नहीं देंगे तो पुलिस प्राथमिकी दर्ज करेगी। माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी।
ड्रोन से रेकी कर रहे चोर
एक महीना पहले जिले में ड्रोन का शोर मचा था। अफवाह थी कि चोर ड्रोन से रेकी कर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं, जिससे ड्रोन की अफवाह को बल मिला था। परंतु बीते एक सप्ताह से ड्रोन का शोर खत्म हो गया है, लेकिन चोरों का शोर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा नहीं है कि चोरी की घटनाएं नहीं हो रहीं, जिसकी वजह से लोग ग्रामीण क्षेत्र में जाग कर पहरा दे रहे हैं।
गांव वाले राहगीरों को रोक रहे
इसी बीच एक समस्या यह पैदा हो गई है कि पहरा देने वाले यह ग्रामीण रात में राहगीरों को रोक कर उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। जिससे कानून व्यवस्था को लेकर खतरा पैदा हो गया है। जबकि पुलिस लोगों को गांव-गांव जाकर समझा रही है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के साथ मारपीट न करें, पुलिस को सूचना दें। परंतु ऐसा नहीं हो रहा है।
एक पखवाड़े में राहगीरों के साथ मारपीट की कई घचटनाएं हो चुकी हैं। कहीं विक्षिप्त को पीट दिया तो कहीं मजदूरी करने वाले दूसरे शहरों के लोगों के साथ अभद्रता की गई है। अब शुक्रवार रात डिडौली व मंडी धनौरा थाना क्षेत्रों में भी मारपीट की घटनाएं हुई हैं। वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई है। पुलिस ने दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पूर्व में भी हो चुकी हैं घटनाएं
चोरों से घरों की रखवाली करने के लिए पहरा दे रहे ग्रामीण पूर्व में भी राहगीरों के साथ मारपीट कर चुके हैं। एक महीना के भीतर इस प्रकार की कई घटनाएं हो चुकी हैं। रजबपुर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने राहगीरों को चोरो समझ कर तीन बार मारपीट की। पुलिस को भी पकड कर दिए। परंतु जांच में पीड़ित सही मिले थे। मंडी धनौरा क्षेत्र में पिता-पुत्र के साथ भी मारपीट हो चुकी है। देहात क्षेत्र में उड़ीसा के युवक को पकड़ कर पीट दिया था तो डिडौली में विक्षिप्त को बेरहमी के साथ पीटा था। हसनपुर क्षेत्र में भी ग्रामीण राहगीरों को पीट चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः Panchayat Elections: 852 प्रधान, 1142 बीडीसी व 46 जिला पंचायत सदस्य के पदों पर होगा अलीगढ़ में पंचायत चुनाव
अपराध नियंत्रण के लिए जिले में पुलिस रात्रि गश्त पर है। थानावार पुलिस टीमें रात्रि गश्त कर रही हैं। ग्रामीणों को भी जागरुक किया जा रहा है। बार बार कहा जा रहा है कि संदिग्ध लोगों के साथ मारपीट न करें। पुलिस को सूचना दें। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के साथ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। अमित कुमार आनंद, एसपी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।