रक्षाबंधन मनाकर घर लौट रही थी महिला, रास्ते में बाइक से कूदकर पहुंच गई थाने, कह दी ऐसी बात… दंग रह गया पति
अमरोहा में रक्षाबंधन मनाकर लौट रही पत्नी ने थाने के सामने बाइक से कूदकर सबको चौंका दिया। उसने पति पर मारपीट और शराब पीने का आरोप लगाया और कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। महिला ने बताया कि शादी के नौ साल बाद भी संतान न होने पर उसे ताने दिए जाते हैं। पुलिस मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। पति के साथ रक्षाबंधन मनाने मायके आई पत्नी रविवार को वापस ससुराल जाते समय सैदनगली में थाने के सामने बाइक धीमी कराकर कूदकर थाने पहुंच गई। बोली पति के साथ किसी कीमत पर नहीं रहूंगी। पति शराब पीकर आए दिन मारपीट करते हैं तथा बच्चे न होने के ताने मारते हैं।
सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव निवासी विवाहिता की शादी वर्ष 2013 में जनपद संभल के गांव सुनवारी से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद पति से संबंध विच्छेद हो गए थे। वर्ष 2016 में उसकी दूसरी शादी मुरादाबाद के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। युवक की भी पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी।
भाग्य से शादी के करीब नौ साल बाद भी विवाहिता के कोई संतान नहीं हुई है। शनिवार को वह अपने पति के साथ मायके में रक्षाबंधन पर भाइयों के राखी बांधने आई थी। रविवार को शाम के समय पति-पत्नी बाइक से अपने घर जा रहे थे।
सैदनगली में थाने के पास पहुंचकर विवाहिता के अचानक सुर बदल गए। बाइक धीमी कराने के बाद वह वह कूदकर थाने पहुंच गई। पुलिस से बोली किसी कीमत पर पति के साथ नहीं जाऊंगी।
सैदनगली में ही मेरा प्रेमी है उसके साथ रहूंगी। पुलिस ने प्रेमी को भी थाने बुला लिया। पुलिस एवं संभ्रांत लोग मामले का निस्तारण करने के प्रयास में लगे हुए हैं।
वहीं, पति ने भी अपनी वीडियो बनाकर प्रसारित करके स्पष्ट कर दिया है कि अब आगे जितना भी जिऊंगा पत्नी की हत्या करने के लिए जिऊंगा। मेरे साथ नहीं रहेगी तो किसी दूसरे के साथ भी नहीं रहने दूंगा।
थाना प्रभारी विकास सहरावत का कहना है कि दोनों पक्षों में सुलह कराने का प्रयास चल रहा है। खबर लिखे जाने तक पति-पत्नी व प्रेमी थाने पर मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।