Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव संपन्न, अमरोहा में रिकार्ड 72.02 प्रतिशत मतदान

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 15 Feb 2022 12:55 AM (IST)

    जेएनएन अमरोहा जनपद में विधानसभा चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न ह

    Hero Image
    चुनाव संपन्न, अमरोहा में रिकार्ड 72.02 प्रतिशत मतदान

    जेएनएन, अमरोहा: जनपद में विधानसभा चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। शाम छह बजे तक चारों विस सीटों पर करीब 72.02 प्रतिशत मतदान जिले ने रिकार्ड बनाया। दिनभर डीएम बीके त्रिपाठी व एसपी पूनम फोर्स के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं को निर्भीकता का अहसास दिलाते रहे। सखी व आदर्श बूथों पर जाकर वोटरों का हौसला बढ़ाया। प्रेक्षक भी चारों विधानसभा क्षेत्रों में घूमकर बूथों की स्थिति का जायजा लेते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार की सुबह छह बजे ही पोलिग पार्टियां फोर्स के साथ मतदान कराने के लिए तैयार हो गईं। साढ़े छह बजे माक पोल की प्रक्रिया हुई और सात बजे से जिले के 1601 बूथों पर मतदान शुरू हो गया। सुबह में मतदान केंद्रों पर वोटरों की संख्या कम रही लेकिन, धीरे-धीरे बढ़ती गई। दोपहर बाद प्रत्येक बूथ की तस्वीर बदल गई। सभी जगह वोटरों की लाइन लग गईं। युवा हो या बुजुर्ग, हर कोई अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई पड़ा। शाम छह बजे 72.02 प्रतिशत वोटिग के साथ मतदान का कार्य संपन्न हो गया। इसमें मंडी धनौरा विस क्षेत्र में 70.02, नौगावां सादात में 74.17, अमरोहा में 70.15 व हसनपुर में 73.58 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि, मतदान फीसद की यह स्थिति अफसर मंगलवार को साफ होने की बात कह रहे हैं। मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करा दी गईं। जिले में मतदान का कार्य शांतिपूर्वक निपट गया है। किसी भी विधानसभा में कोई विवाद नहीं हुआ है। लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। तकरीबन जिले में 72.02 प्रतिशत मतदान हुआ है।

    बीके त्रिपाठी, डीएम विधानसभा चुनाव शांति से संपन्न कराने में जनपदवासियों का काफी सहयोग रहा है। कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। मतदाताओं ने निर्भीक होकर मतदान किया है।

    पूनम, एसपी

    विस प्रतिशत

    अमरोहा 70.15 प्रतिशत

    धनौरा 70.02 प्रतिशत

    नौगावां सादात 74.17 प्रतिशत

    हसनपुर 73.58 प्रतिशत