राम-लक्ष्मण व सीता को वनवास जाते देख दर्शक भावुक
अमरोहा जेएस हिंदू इंटर कालेज में अयोध्या से एलईडी पर सूपनखां की नाक काटने खर दूषण वध का मंचन हुआ।

अमरोहा : जेएस हिंदू इंटर कालेज में अयोध्या से एलईडी पर सूपनखां की नाक काटने, खर दूषण का वध का लाइव प्रसारण दिखाया। डिडौली में राम वनवास, इकौंदा में रावण की सोने की लंका का दहन का सजीव मंचन किया गया।
जेएस हिंदू इंटर कालेज के मैदान में अयोध्या से प्रसारित रामलीला एलईडी पर दिखाई गई। इसमें राम-लक्ष्मण और सीता चित्रकूट छोड़कर पंचवटी चले जाते हैं। वहां रावण की बहन सूर्पनखा की नाक काटने व खर और दूषण का वध होता है। डिडौली में आदर्श श्रीराम लीला समिति के तत्वावधान में होने वाली आदर्श रामलीला महोत्सव के पांचवें दिन कलाकारों द्वारा कैकई-दशरथ, केवट, राम वनवास संवाद का सजीव मंचन किया। माता कैकई अपने बेटे भरत को राजगद्दी और श्रीराम को चौदह वर्ष का वनवास का वचन राजा दशरथ से मांगती हैं। रानी कैकई के वचनों को सुनकर राजा दशरथ गश खाकर धरती पर गिर पड़ते हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम मां की बातों को सुनकर वनवास के लिए निकल पड़ते हैं। इस दौरान समिति अध्यक्ष राकेश कुमार, रमेश अलबेला, कुलदीप सिंह चौहान, मुखराम सिंह, बृजपाल सिंह, पोपाल सिंह, सौरभ गुप्ता, मुहम्मद दानिश धर्मवीर सिंह,आदि मौजूद रहे। इकौंदा में चल रही रामलीला के सातवें दिन रावण की सोने की लंका श्री राम भक्त हनुमान ने आग लगाकर राख कर दी। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, विनीत विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, उमेश पाल, रुमाल सिंह, कृपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
जोया में श्री धार्मिक रामलीला के छठे दिन एलईडी पर अयोध्या की रामलीला का लाइव प्रसारण प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर संरक्षक सरदार सुरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष मयंक कुमार, अनिल त्यागी, राहुल, परमजीत सिंह, संजीव तोमर, राजीव कुमार, चन्द्रभान सिंह आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।