UP News: अमरोहा से वैष्णो देवी धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस जम्मू में पलटी, एक की मौत
अमरोहा से वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस जम्मू में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टायर फटने से बस पलटने से एक श्रद्धालु इकबाल सिंह की मृत्यु हो गई और 10 से अधिक घायल हो गए। हसनपुर के रुखालू गांव के 60 से अधिक श्रद्धालु 18 अगस्त को वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गए हसनपुर के श्रद्धालुओं से भरी बस जम्मू में टायर फटने के बाद पलट गई। जिसमें 26 वर्षीय इकबाल सिंह की मृत्यु हो गई जबकि 10 से अधिक श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं।
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रुखालू निवासी श्रद्धालु 18 अगस्त को बस में सवार होकर मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गांव से गए थे। बस में 60 से अधिक सवारी बताई जा रही हैं। रात्रि करीब दो बजे जम्मू में टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने की सूचना के बाद से रुखालू में श्रद्धालुओं के स्वजन में हलचल मची है। श्रद्धालुओं के स्वजन उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। घायल कौन-कौन हुए हैं, इसकी अभी पूरी तरह पुष्टि नहीं हो पाई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।