Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gajraula News : वेतन नहीं देने पर शिक्षक का हंगामा, बाद में निपटा मामला

    Updated: Sun, 21 Jul 2024 03:22 PM (IST)

    टीचर का आरोप है कि वह पब्लिक स्कूल में काफी समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बीच में किन्हीं कारणों की वजह से वह स्कूल नहीं जा पाए। इसके बाद जब वह ठीक हो गए तो जब स्कूल गए तो प्रबंधन ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद फिर बुलाया और उनकी सेवाएं लींं। लेकिन बाद में फिर मना कर दिया।

    Hero Image
    मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जासं, गजरौला। हाईवे किनारे स्थित एक स्कूल में शिक्षक ने वेतन नहीं देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हालांकि बाद में मामला निपट गया। इस प्रकरण से संबंध शिक्षक का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है।

    काम कराकर, सैलरी नहीं देने का आरोप

    प्रकरण शुक्रवार का बताया गया है। शिक्षक अरविंद गुप्ता का कहना है कि वह इस स्कूल में पढ़ाते थे लेकिन, बीच में हादसा होने के बाद रूक गए थे। ठीक होने पर स्कूल में गए तो प्रबंधन ने उन्हें रखने से मना कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने उन्हें फिर बुलाकर काम कराया। कुछ दिन बाद फिर से मना कर दिया। आरोप है कि अब स्कूल प्रबंधन उनका वेतन नहीं दे रहा है। इस संबंध में कालेज के प्रबंधक से संपर्क करने का प्रयास किया मगर, उन्होंने काल रिसीव नहीं की।

    यह भी पढ़ें : 'कोई नेता-मंत्री साथ नहीं दे रहा...', बरेली के भाजपा महानगर उपाध्यक्ष ने मुस्लिम धर्म अपनाने की दी चेतावनी