Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Punishment : अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर हो गई सख्ती, यूपी के इस जिले में चला बुलडोजर

    Updated: Thu, 11 Jul 2024 10:43 PM (IST)

    Bulldozer Punishment बता दें कि क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग पर पूरी तरह से रोक लगती नजर नहीं आ रही है। लोग अभी भी मास्टर प्लान लागू होने के बावजूद अवैध प्लॉटिंग कर रहे हैं। वहीं अब प्रशासन ने भी सख्ती दिखाते हुए अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। कई जगह प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया है।

    Hero Image
    Bulldozer Punishment : गजरौला में अवैध प्लाटिंग पर चला एमडीए का बुलडोजर।

    जागरण संवाददाता, गजरौला। मास्टर प्लान लागू होने के बाद भी अवैध प्लाटिंग करने का काम खत्म नहीं हो रहा है। इस क्रम में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की की टीम ने शहर में तीन स्थानों पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को एमडीए के एई नृपेश सिंह तोमर ने बताया कि गजरौला में तिगरिया भूड़ में बब्ली पत्नी लियाकत, वीरेंद्र सिंह व मदन सिंह-भोजराम की प्लाटिंग ध्वस्त कराई गई हैं। यह प्लाटिंग बिना नक्शे के काटी जा रही थी। जबकि अब तो शहर का मास्टर प्लान लागू हो गया है। अब बिना नक्शे के कोई भी मकान, दुकान या फिर प्लाटिंग नहीं कट सकती है। एई ने बताया कि अभी शहर में कुछ प्लाटिंग और चिन्हित की जा रही हैं। उनके खिलाफ भी जल्द ही कार्रवाई होगी।