Bulldozer Punishment : अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर हो गई सख्ती, यूपी के इस जिले में चला बुलडोजर
Bulldozer Punishment बता दें कि क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग पर पूरी तरह से रोक लगती नजर नहीं आ रही है। लोग अभी भी मास्टर प्लान लागू होने के बावजूद अवैध ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गजरौला। मास्टर प्लान लागू होने के बाद भी अवैध प्लाटिंग करने का काम खत्म नहीं हो रहा है। इस क्रम में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की की टीम ने शहर में तीन स्थानों पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कराया है।
गुरुवार को एमडीए के एई नृपेश सिंह तोमर ने बताया कि गजरौला में तिगरिया भूड़ में बब्ली पत्नी लियाकत, वीरेंद्र सिंह व मदन सिंह-भोजराम की प्लाटिंग ध्वस्त कराई गई हैं। यह प्लाटिंग बिना नक्शे के काटी जा रही थी। जबकि अब तो शहर का मास्टर प्लान लागू हो गया है। अब बिना नक्शे के कोई भी मकान, दुकान या फिर प्लाटिंग नहीं कट सकती है। एई ने बताया कि अभी शहर में कुछ प्लाटिंग और चिन्हित की जा रही हैं। उनके खिलाफ भी जल्द ही कार्रवाई होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।