Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amroha : रात में घर में सोए थे 7 लोग, सुबह 5 लोगों की हो चुकी थी मौत- लोग जब घर में घुसे तो रह गए हक्का-बक्का

    Updated: Tue, 09 Jan 2024 09:33 PM (IST)

    Amroha News in Hindi हादसा सैदनगली थानाक्षेत्र के गांव ढक्का मोड़ का है। यहां रहने वाले रईसुद्दीन ट्रक चालक हैं। उनके परिवार में पत्नी हुस्नजहां के अलावा दो बेटे 16 वर्षीय जैद 11 वर्षीय माहिर व 18 वर्षीय बेटी सोनम रहते थे। सोमवार को इनके घर पर साला रियासत भी मौजूद था। सिहाली जागीर निवासी रियासत मूक बधिर है।

    Hero Image
    Amroha : रात में घर में सोए 7 लोग, सुबह 5 लोगों की हो चुकी थी मौत

    जागरण संवाददाता, अमरोहा: कमरे में कोयला सुलगाकर सोये सात लोगों में पांच की दम घुटने से मौत हो गई। शेष दो को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए हायर सेंटर रेफ़र किया गया है।

    हादसा सैदनगली थानाक्षेत्र के गांव ढक्का मोड़ का है। यहां रहने वाले रईसुद्दीन ट्रक चालक हैं। उनके परिवार में पत्नी हुस्नजहां के अलावा दो बेटे 16 वर्षीय जैद, 11 वर्षीय माहिर व 18 वर्षीय बेटी सोनम रहते थे। सोमवार को इनके घर पर साला रियासत भी मौजूद था। सिहाली जागीर निवासी रियासत मूक बधिर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियासत की 13 वर्षीय बेटी महक व पांच वर्षीय भांजी कशिश भी साथ में मौजूद थी। सोमवार रात ये सभी रईसुद्दीन के घर पर सर्दी से बचाव को कोयला जलाकर सोये थे। मंगलवार दिन भर घर में चहल-पहल न होने पर शाम पांच बजे रईसुद्दीन के भाई गबरुददीन ने घर जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।

    इस पर उन्होंने खिड़की से अंदर झांककर देखा तो सभी बेहोश अवस्था में पड़े थे। इसके बाद दरवाजा तोड़कर रियासत व महक को हसनपुर सीएचसी भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने महक को मृत घोषित कर दिया। शेष पांच लोगों को सैदनगली स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। यहां पर हुसनजहां को छोड़कर शेष चार लोग मृत घोषित कर दिए गए। पुलिस ने हुस्नजहां व उनके भाई रियासत को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया है। मौके पर जिलाधिकारी आरके त्यागी व एसपी कुंवर अनुपम सिंह भी पहुंच रहे हैं।