Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक श्मशान घाट पहुंची यूपी पुलिस, जलती चिता की बुझाई आग- शव को ले गई साथ; ये है मामला

    जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला में एक महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। स्वजन गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर रहे थे तभी अचानक पुलिस पहुंच गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला की हत्या की गई है। पिता ने ही पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने गंगा घाट पहुंचकर चिता की आग बुझाकर शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Mon, 15 Jul 2024 02:21 PM (IST)
    Hero Image
    जलती हुई चिता को दर्शाती आग- प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। जहरीले पदार्थ के सेवन से रविवार रात महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। स्वजन गंगा घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे। पिता ने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने गंगा घाट पहुंचकर चिता की आग बुझाकर शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला निवासी विजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी टीना (25 वर्ष) ने करीब 16 माह पहले रहरा थाना क्षेत्र के गांव गंगेश्वरी निवासी अमित कुमार से प्रेम विवाह किया था। उनके सवा महीने का एक बेटा भी है।

    साथ रहने की जिद कर रही थी पत्नी

    बताया जा रहा है कि अमित बाहर नौकरी करता है। पत्नी उसके साथ जाने की जिद कर रही थी। इस बात को लेकर दोनों में विवाद रहता था। जहरीले पदार्थ के सेवन से महिला की हालत बिगड़ गई। स्वजन ने आनन-फानन में उसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया।

    प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। मुरादाबाद में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी रमेश सहरावत ने बताया कि महिला की मृत्यु के मामले में कार्रवाई के लिए अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पिता की मांग पर पोस्टमार्टम कराया गया है।

    ये भी पढ़ें - 

    दुल्हन के मामा को नहीं मिला रसगुल्ला, नाराज हुए मेहमान- जमकर पथराव; बुलानी पड़ी पुलिस