UP Police Ecnounter: गंगा एक्सप्रेस-वे पर गो तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, दो हुए गिरफ्तार
गंगा एक्सप्रेस-वे के पास पुलिस ने गो तस्करों के साथ मुठभेड़ की जिसमें दो गो तस्कर गिरफ्तार हुए। आरोपितों ने स्वीकारा कि उन्होंने 1 सितंबर को संभल की सीमा पर गोकुशी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने उनके पास से तमंचे कारतूस मोबाइल पशु वध करने के उपकरण और एक कार बरामद की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, हसनपुर/अमरोहा। थाना सैदनगली पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम ने शनिवार रात क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कार सवार दो गो तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने एक सितंबर को संभल जनपद की सीमा में गोकुशी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।
सैदनगली के थाना प्रभारी विकास सहरावत शनिवार रात क्षेत्र में उझारी ढवारसी मार्ग पर गंगा एक्सप्रेस-वे के कुआडाली अंडरपास के नजदीक चेकिंग कर रहे थे इस दौरान ढवारसी की ओर से तेज गति में एक कार आई। पुलिस ने कार चालक को रोकने का इशारा किया तो वह सर्विस सर्विस रोड से तरारा की दिशा में कार लेकर भाग निकला।
पुलिस ने घेराबंदी कर दो गो तस्कर पकड़े
पुलिस ने पीछा करके सांपा अंडरपास के नजदीक उन्हें घेर लिया। कार में सवार एक गो तस्कर ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए फायरिंग कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में एक सितंबर को संभल की सीमा पर गोकुशी की घटना स्वीकारी
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अल्तमश निवासी ढक्का थाना सैदनगली तथा दूसरे ने चाहत निवासी बहादुरगढ़ जिला हापुड़, हाल निवासी पुराना मुस्तफाबाद गली नंबर 19 थाना गोकलपुरी दिल्ली बताया। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि अपने साथी दानिश, सलीम, नदीम निवासी सैदनगली, शुएब व फरमान निवासी उझारी, निशाद निवासी ढक्का के साथ मिलकर एक सितंबर को जनपद अमरोहा और संभल की सीमा पर स्थित चांदपुर और मथना गांव के नजदीक गोकुशी किए जाने की बात स्वीकार की। बताया कि गोकुशी के बाद कुछ अवशेष वहीं पड़े रह गए थे।
पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमंचा, तीन कारतूस, दो मोबाइल, पशु वध करने के उपकरण तथा एक कार बरामद की है।आरोपित अल्तमश पर थाना रजपुरा संभल में दो मुकदमे दर्ज हैं।
टीम में यह लोग रहे शामिल
थाना प्रभारी सैदनगली विकास सहरावत, उप निरीक्षक सर्विलांस प्रभारी विजेंद्र मलिक, उप निरीक्षक एसओजी प्रभारी कुलदीप तोमर अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे।
सैदनगली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने रात्रि में वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद दो गो तस्कर गिरफ्तार किए हैं। उन्होंने एक सितंबर को जनपद अमरोहा और संभल की सीमा पर गोकुशी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। दीप कुमार पंत सीओ हसनपुर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।