UP Nikay Chunav: हसनपुर में सभासद प्रत्याशी पर हुआ था जानलेवा हमला, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम
UP Nikay Chunav 2023 हसनपुर में नगर पालिका से सभासद पद के प्रत्याशी पर बीती रात दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने जानलेवा हमला कर दिया। इलाज के दौरान मेर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अमरोहा : हसनपुर में नगर पालिका से सभासद पद के प्रत्याशी पर बीती रात दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने जानलेवा हमला कर दिया। इलाज के दौरान मेरठ के एक अस्पताल में गुरुवार शाम उनकी मृत्यु हो गई।
नगर के मुहल्ला कायस्थान निवासी 55 वर्षीय मधुसूदन उर्फ मधवा वार्ड 14 से सभासद पद के निर्दलीय प्रत्याशी थे। बुधवार रात करीब 10 बजे वह अपने निर्वाचन क्षेत्र ब्लाक कालोनी में मतदाताओं से संपर्क कर रहे थे। इस दौरान एक दूसरे प्रत्याशी एवं उसके समर्थकों ने मधुसूदन पर जानलेवा हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से वह घायल होने के साथ ही बेहोश भी हो गए।
आनन-फानन में उन्हें नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हालत नाजुक देखकर मुरादाबाद रेफर कर दिया। मुरादाबाद से उन्हें लाइलाज करने पर स्वजन मेरठ ले गए। जहां इलाज के दौरान शाम को उनकी मृत्यु हो गई।
सभासद प्रत्याशी की मृत्यु होने की सूचना से उनके समर्थकों एवं परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के भाई राकेश कुमार ने बताया कि रात में भ्रमण के दौरान सामने चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों ने उनके भाई पर जानलेवा हमला किया था जिसमें उनकी मृत्यु हुई है। मृतक ने अपने पीछे पत्नी सुमिता एवं गोद ली हुई एक बेटी को छोड़ा है। खबर लिखे जाने तक स्वजन एवं एवं समर्थक शव घर आने का इंतजार कर रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि सभासद प्रत्याशी के घायल होने पर उनके भाई ने संदिग्ध परिस्थिति में घायल होने की तहरीर दी थी। परिवार के लोग दोबारा तहरीर देंगे तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।