UP News: पहले हाथ जोड़कर मांगी माफी, फिर भगवान के घर से चुरा लिया दानपात्र, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। देहात थाना क्षेत्र के एक शिव मंदिर में दो चोरों ने दानपात्र चुरा लिया। चोरी करने से पहले एक चोर ने भगवान से हाथ जोड़कर माफी मांगी। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। देहात थाना क्षेत्र में भगवान के घर में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां शिव मंदिर से दान पात्र चोरी करने से पहले चोर ने हाथ जोड़कर भगवान से माफी मांगी और फिर दान पात्र चोरी कर लिया। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है। पुलिस ने इस अनोखे चोर की तलाश शुरू कर दी है।
देहात थाना क्षेत्र के गांव इमली वाली मढ़ैया अतरासी रोड पर स्थित शिव मंदिर में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे दो चोर बाइक से पहुंचे। एक युवक बाइक लिए मंदिर के बाहर खड़ा रहा और दूसरा अंदर गया।
पहले युवक ने मंदिर में रेकी की और फिर उसने हाथ जोड़कर भगवान की पूजा की और माफी मांगी। इसके बाद वह मंदिर से दान पात्र लेकर बाइक पर बैठकर फरार हो गया। मंदिर पर लगे सीसीटीवी में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई है।
पुजारी ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र सिंह ने मंदिर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उनका कहना है कि जल्द ही चोर को पकड़कर घटना का राजफाश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।