Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई बनना चाहता है IAS तो किसी को IIT में चाहिए एडमिशन, UP Board Result 2025 में इन बेटियों ने कर दिया कमाल

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 05:02 PM (IST)

    यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 में नारायण सिंह स्मारक इंटर कॉलेज की साक्षी ने 96.8% अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा और जनपद में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं दसवीं की जिला टॉपर श्रेया चौहान ने 97% अंकों के साथ प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट की छात्रा मान्या ने 95.4% अंकों के साथ जिले में तीसरा और प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है।

    Hero Image
    कोई बनना चाहता है IAS तो किसी को IIT में चाहिए एडमिशन

    जागरण संवाददाता, गजरौला। इंटरमीडिएट में नारायण सिंह स्मारक इंटर कालेज की छात्रा साक्षी ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा और जनपद में पहला स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि से स्कूल प्रबंधन ही नहीं बल्कि स्वजन में भी खुशी की लहर है। बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। ढोल-नगाड़ों से स्वगत हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साक्षी कक्षा छह से ही खादगुर्जर मार्ग पर स्थित नारायण सिंह स्मारक इंटर कालेज में पढ़ती हैं। वह गांव फौंदापुर की रहने वाली हैं। पिता का नाम ओमपाल सिंह है। जो, गुजरात में एक कंपनी में काम करते हैं। घर में मां पूनम देवी हैं और दो भाई-बहन हैं। भाई यश और बहन आयुषी हैं। साक्षी भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं।

    दैनिक जागरण से हुई बाचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें पूरा भरोसा था कि वह रिजल्ट जारी होने पर जरूर नाम रोशन करेंगी। क्योंकि उन्होंने पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई की। 10 से 12 घंटे तक रोजाना पढ़ाई करती थीं। स्कूल में भी अतिरिक्त क्लास होती हैं।

    उन्होंने बताया कि वह ग्रामीण परिवेश की रहने वाली हैं। बोलीं, अब मुझे आइएएस बनने की तैयारी करनी है। आइएएस बनकर लोगों की सेवा करेंगी। परिवार पर लगभग 11 बीघा जमीन है। खेती-किसानी का भी काम करती हैं लेकिन, परीक्षा में तैयारी के समय अधिकांश फोकस पढ़ाई पर ही रहा है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने टीचर्स के साथ-साथ माता-पिता को दिया है।

    आइआइटी की पढ़ाई करेंगी दसवीं की जिला टापर श्रेया चौहान

    नारायण सिंह स्मारक इंटर कालेज में कक्षा दसवीं की छात्रा श्रेया चौहान ने 97.00 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टाप किया है और प्रदेश में छठां स्थान प्राप्त किया है। वह नवादा रोड पर रहती हैं और इनके पिता अनिल कुमार हसनपुर मार्ग पर स्थित उमंग डेयरीज फैक्ट्री में आपरेटर हैं। मां पंकज देवी गांव भीकनपुर स्थित कपिल आदर्श इंटर कालेज में शिक्षिका हैं।

    श्रेया चौहान का कहना है कि वह आइआइटी की पढ़ाई करेंगी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ स्कूल के शिक्षिकों को दिया है। खासकर संस्थापक अनिल सिरोही को। श्रेया कहती हैं कि ऐसी सफलता कभी अकेली नहीं मिल सकती है। इसके लिए हर किसी का सहयोग रहता है। घर के सदस्य, शिक्षक और सामाजिक लोग। जो, मनोबल को बढ़ाते हैं।

    मान्या पहनना चाहती हैं वर्दी, ताकि कर सके लोगों की सेवा

    नारायण सिंह स्मारक इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की छात्रा मान्या ने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में तीसरा और प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है। यह गांव मझौली की रहने वाली हैं और पिता का नाम कुलवीर सिंह है। पिता किसानी करते हैं।

    साक्षी ने बताया कि वह पुलिस विभाग में भर्ती होना चाहती हैं। पुलिस में ही क्यों भर्ती होने के सवाल पर बताया कि समाज में आज बहुत बदलाव है। इसलिए वह चाहती हैं कि लोगों की सेवा करने के लिए वर्दी पहननी जरूरी है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय घर वालों के साथ-साथ अध्यापिकों को भी दिया है।

    UP Board के 12वीं के रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

    UP Board के 10वीं के रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें