Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीच सड़क दो महिलाओं की लड़ाई... थाने के सामने गिरा गिराकर एक दूसरे को पीटा, मारपीट की शिकायत कराने आई थीं

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 10:39 AM (IST)

    अमरोहा के घासीपुरा गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया जिसके बाद थाने के सामने दो महिलाएं आपस में मारपीट करने लगीं। पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। दूसरी ओर हसनपुर में बाइक सवार से हुई लूट के मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ है और जांच जारी है।

    Hero Image
    गजरौला में थाने के सामने मारपीट करती महिलाएं। स्रोत वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। गांव घासीपुरा में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के बाद दाेनों ही पक्ष थाने में शिकायत करने के लिए पहुंचे। यहां थाने के सामने खोखे पर तहरीर लिखवाते समय दो महिलाएं आपस में भिड़ गई। इतना ही नहीं यूं ही सरेआम दोनों के बीच में मारपीट हो गई और एक-दूसरे को सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा। इस मामले का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बा प्रभारी जोगिंद्र सिंह ने बताया कि दोनों महिलाएं अलग-अलग पक्ष की थीं और गांव में ही विवाद हुआ था। फिलहाल दोनों महिलाओं को सुपुर्दगी में दे दिया है। रविवार को कार्रवाई की जाएगी।

    गंगा तटबंध पर लूट में तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली

    हसनपुर। बाइक सवार युवक को रोक कर मारपीट कर दिन दहाड़े 43 हजार की नकदी और कीमती मोबाइल लूटने के मामले में तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव बिलड़ा निवासी भारत सिंह गुरुवार दोपहर 12 बजे बुलंदशहर के थाना नरसेना अपने मामा के यहां अपनी माता को छोड़कर बाइक से घर लौट रहे थे।

    रास्ते में दो बाइकों सवार तीन बदमाशों ने मारपीट कर नकदी और कीमती मोबाइल लूट लिया था। पुलिस लूट का राजफाश करने के लिए इधर-उधर हाथ पैर मार रही है। सीसीटीवी फुटेज भी चेक की जा रही है। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि लूट के मामले में जांच चल रही है।