मोहर्रम पर छुट्टी लेकर घर आए थे हेड कॉन्स्टेबल जव्वाद, ड्यूटी पर लौटते समय हुआ भयानक हादसा... पत्नी संग हुई दर्दनाक मौत
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर गजरौला में एक दर्दनाक हादसे में हेड कांस्टेबल और उनकी पत्नी की मौत हो गई। उनकी कार एक अवैध रूप से खड़े ट्रक से टकरा गई। हेड कांस्टेबल मुहर्रम की छुट्टी से परिवार के साथ ड्यूटी पर लौट रहे थे। हादसे में उनके दो बच्चे भी घायल हुए जिनमें से एक की हालत नाजुक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गजरौला। दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध तरीके से खड़ा ट्रक एक बार फिर काल बन गया है। ट्रक में पीछे से कार घुसी और उसमें सवार पुलिस विभाग की स्पेशल ब्रांच में हेड कॉन्स्टेबल व उनकी पत्नी की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो बच्चे घायल हुए हैं। एक की हालत नाजुक है। हेड कॉन्स्टेबल मोहर्रम पर तीन दिन का अवकाश लेकर घर गए थे और परिवार के साथ डयूटी पर वापस लौटते समय यह हादसा हुआ है।
मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के गालिबपुर कस्बा निवासी 38 वर्षीय जव्वाद जैदी अमरोहा में पुलिस विभाग की स्पेशल ब्रांच में हेड कांस्टेबल थे। वह पांच जुलाई से तीन दिन का आकस्मिक अवकाश पर थे। स्वजन के मुताबिक वह मोहर्रम पर घर आए थे।
सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे वह अपने घर से कार में सवार होकर अमरोहा डयूटी पर जा रहे थे। उनके साथ 35 वर्षीय पत्नी उर्शी व दो बच्चे अली कियान व फहाम कियान भी थे। जब वह गजरौला में हाईवे पर नोबल पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचे तो यहां पर अवैध तरीके से खड़े एक ट्रक में उनकी कार पीछे से घुस गई। हादसे में हेड कांस्टेबल व उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चे घायल हो गए।
भीड़ ने आनन-फानन में घायल बच्चों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, यहां से हायर सेंटर के लिए भेज दिया गया। एक बेटे अली कियान की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक दंपती के शव को मौके से ही पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया है। सीओ अंजली कटारिया, इंस्पेक्टर अखिलेश भदौरिया सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया।
सीओ गजरौला अंजली कटारिया ने बताया कि कार हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुसी है। ट्रक चालक मौके से गायब हो गया है। फिलहाल, दोनों वाहन कब्जे में ले लिए गए हैं। हादसा दुखद है। मृतक जव्वाद जैदी अमरोहा सर्किल में स्पेशल ब्रांच में हेड कॉन्स्टेबल थे। वह अपने पत्नी व बच्चों के घर से डयूटी के लिए अमरोहा लौट रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।