Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराया ट्रैक्टर ट्रॉली 18 घायल, 3 की हालत नाजुक

    अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली डिवाइडर से टकरा गई जिससे 18 लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिनमें से तीन महिलाओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। यह हादसा सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव पंडकी के पास हुआ जब ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर जा रहे थे।

    By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Thu, 22 May 2025 03:56 PM (IST)
    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, हसनपुर (अमरोहा)। क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर ट्राली डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें 18 लोग घायल हुए हैं। घायलों को हसनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। तीन महिलाओं की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव पंडकी की निवासी ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में भरकर हसनपुर कोतवाली के गांव रुखालू में हुई एक मौत में जा रहे थे। रास्ते में गंगा एक्सप्रेसवे पर हाजीपुर तरारा के नजदीक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गंगा एक्सप्रेसवे के डिवाइडर से टकरा गया।

    गनीमत रही कि ट्रैक्टर ट्राली गंगा एक्सप्रेसवे से नीचे नहीं गिरा। हादसे में चालक प्रमोद कुमार, वीरवती, उर्मिला, कांता देवी, लता देवी, जसमाली, निर्देश, लज्जा देवी, माया देवी, मीनू देवी, अंशु आदि घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे पर हादसा हुआ है। जिसमें 18 लोग घायल हैं।