Tomato price hike 2025: गर्मी में गरमाए टमाटर के तेवर, बाजार और मंडी में खरीदारी 'ठंडी'
Tomato price hike 2025 टमाटर के दाम 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंचने से बाजार में खरीदारी ठंडी पड़ गई है। मंडियों में आवक कम होने से दामों में तेजी आई है। पहले अधिक पैदावार के कारण किसानों को नुकसान हो रहा था लेकिन अब उन्हें कुछ राहत मिली है। वहीं ग्राहक और विक्रेता टमाटर के बढ़े हुए दामों से परेशान हैं।
सौरव प्रजापति,
जब टमाटर की पैदावार अच्छी थी, तब 120 रुपये प्रति क्रेट तक बिका। हालांकि अब खेतों में टमाटर कम हो गया तो दाम बढ़े हैं। अब छह सौ प्रति क्रेट थोक के भाव में मिल रही है। एक क्रेट में करीब 25 किलो टमाटर होते हैं। पिछले दिनों टमाटर फेंकना पड़ रहा था लेकिन, अब दाम बढ़े हैं।
-सुरेश कुमार, सब्जी विक्रेता।
इस बुधवार के बाजार में टमाटर 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिका है। ग्राहक को दाम बताएं तो वह भी सवाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं दाम बढ़ने की वजह से ग्राहकों ने टमाटर को कम खरीदा है। प्रत्येक बाजार को एक-एक किलो टमाटर लेने वाले व्यक्ति ने इस बार आधा किलो से ही काम चलाया है।
-अख्तर अली, सब्जी विक्रेता।
बुधवार के साप्ताहिक बाजार में टमाटर के दाम सुनकर होश उड़ गए। क्योंकि पिछले बाजार को 10 रुपये प्रति किलो थे और इस बार सीधा 40 रुपये प्रति किलो को मिला है। अचानक बड़े दाम से बजट भी बिगड़ा है।
-विमलेश देवी, गृहणी।
आठ से दस रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकने वाले टमाटर के दाम एकदम 40 रुपये प्रति किलो पर पहुंचाने से रसोई का बजट बिगड़ा है। इस बारे में सब्जी व्रिकेताओं से पूछा तो उन्होंने बताया कि अब टमाटर की आवक कम होने लगी है। इसलिए दाम बढ़े हैं।
-रश्मि आर्या, गृहिणी।
हिमाचल और पूरब के जिलों में बढ़ी मांग
यह भी पढ़ें: Tomato price hike 2025: महंगा होने लगा टमाटर, रिटेल में 50 रुपए के पार पहुंचे दाम; जानिए कब तक बनी रहेगी परेशानी?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।