Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tomato price hike 2025: गर्मी में गरमाए टमाटर के तेवर, बाजार और मंडी में खरीदारी 'ठंडी'

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 09:13 PM (IST)

    Tomato price hike 2025 टमाटर के दाम 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंचने से बाजार में खरीदारी ठंडी पड़ गई है। मंडियों में आवक कम होने से दामों में तेजी आई है। पहले अधिक पैदावार के कारण किसानों को नुकसान हो रहा था लेकिन अब उन्हें कुछ राहत मिली है। वहीं ग्राहक और विक्रेता टमाटर के बढ़े हुए दामों से परेशान हैं।

    Hero Image
    Tomato Price Hike: प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। जागरण

    सौरव प्रजापति, गजरौला। Tomato price hike 2025: जिले में टमाटर एक बार फिर सुर्ख हो गया है। क्योंकि इस भीषण गर्मी में टमाटर के दाम बढ़ने से मंडी और बाजार में खरीदारी ठंडी होने लगी है। हालांकि अब मंडियों में टमाटर की आवक भी कम होने लगी है। दाम तेजी से बढ़ने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच से 10 रुपये प्रति किलो बिकने वाले टमाटर के दाम 40 रुपये प्रति किलो पर पहुंचे हैं। 15 दिन पहले तक टमाटर की स्थिति बुरी थी। क्योंकि अधिक पैदावार होने की वजह से दाम भी नहीं मिल रहे थे। दूसरे राज्यों में भी डिमांड नहीं हो रही थी। जिसकी वजह से किसान परेशान थे और टमाटर सड़कों पर फेंका जा रहा था लेकिन, अब टमाटर बाजार में कम होने लगे हैं। क्योंकि अधिक मात्रा में टमाटर बेकार हुआ है।

    यही वजह है कि अब आवक कम होने से दाम भी बढ़े हैं। 10 रुपये किलो में बिकने वाला टमाटर अब 40 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है। अचानक बढ़े दाम को देखकर ग्राहक भी चौक रहे हैं।

    मंडी धनौरा तहसील के गांव तिगरी, दारानगर, नसीरपुर, मोहनपुर, शाहबाजपुर, मंढैया, धनौरी खुर्द, कैसरा, लालापुरी, खाबड़ी, मोहम्मदपुर पटटी, मिट्ठनपुर, चुचैला, दिसौरा, डींगरा, बिहापुरी, मलकपुर, कमालपुर काजी, मुसल्लेपुर आदि में बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती होती है।

    जबकि टमाटर की खेती करने के लिए किसान को काफी मशक्कत करनी पड़ती हैं।इसके बाद भी टमाटर के दामों का बिल्कुल दम निकल निकल गया था। हालांकि अब दाम बढ़ने से जो नुकसान किसानों को हुआ था। उसकी भरपाई हो सकेगी। दाम बढ़ने से किसान खुश हैं लेकिन, खरीदारी करने वाले विक्रेता और ग्राहक जरूर परेशान हुए हैं।

    जब टमाटर की पैदावार अच्छी थी, तब 120 रुपये प्रति क्रेट तक बिका। हालांकि अब खेतों में टमाटर कम हो गया तो दाम बढ़े हैं। अब छह सौ प्रति क्रेट थोक के भाव में मिल रही है। एक क्रेट में करीब 25 किलो टमाटर होते हैं। पिछले दिनों टमाटर फेंकना पड़ रहा था लेकिन, अब दाम बढ़े हैं।

    -सुरेश कुमार, सब्जी विक्रेता।


    इस बुधवार के बाजार में टमाटर 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिका है। ग्राहक को दाम बताएं तो वह भी सवाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं दाम बढ़ने की वजह से ग्राहकों ने टमाटर को कम खरीदा है। प्रत्येक बाजार को एक-एक किलो टमाटर लेने वाले व्यक्ति ने इस बार आधा किलो से ही काम चलाया है।

    -अख्तर अली, सब्जी विक्रेता।


    बुधवार के साप्ताहिक बाजार में टमाटर के दाम सुनकर होश उड़ गए। क्योंकि पिछले बाजार को 10 रुपये प्रति किलो थे और इस बार सीधा 40 रुपये प्रति किलो को मिला है। अचानक बड़े दाम से बजट भी बिगड़ा है।

    -विमलेश देवी, गृहणी।


    आठ से दस रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकने वाले टमाटर के दाम एकदम 40 रुपये प्रति किलो पर पहुंचाने से रसोई का बजट बिगड़ा है। इस बारे में सब्जी व्रिकेताओं से पूछा तो उन्होंने बताया कि अब टमाटर की आवक कम होने लगी है। इसलिए दाम बढ़े हैं।

    -रश्मि आर्या, गृहिणी।


    हिमाचल और पूरब के जिलों में बढ़ी मांग

    गजरौला : डीएचओ संतोष कुमार ने बताया कि टमाटर के दाम बढ़े हैं। क्योंकि पिछले कुछ समय से अधिक मांग नहीं होने की वजह से दिक्कत हो रही थी लेकिन, अब मांग बढ़ी है। पूरब क्षेत्र के जिलों में टमाटर की डिमांड बढ़ी है। फिर अब आवक भी कम होने लगी है।

    इसके अलावा हिमाचल प्रदेश से भी डिमांड आ रही है। इसलिए टमाटर के दाम बढ़े हैं। बाकी अमरोहा जिले के जोया, अतरासी, हसनपुर और गंगा किनारे के गांवों को मिलाकर छह हजार हेक्टेयर में टमाटर की खेती होती है।

    यह भी पढ़ें: Tomato price hike 2025: महंगा होने लगा टमाटर, रिटेल में 50 रुपए के पार पहुंचे दाम; जानिए कब तक बनी रहेगी परेशानी?