Amroha News: अमावस्या पर गंगा स्नान को आए दो श्रद्धालु पानी में डूबे, गोताखोरों ने बचाई जान
उत्तर प्रदेश के तिगरी धाम में गंगा का जलस्तर बढ़ने से दो श्रद्धालु डूबने लगे। अमावस्या के स्नान के दौरान मुरादाबाद के इकबाल पाल और समरपाल गहरे पानी में चले गए थे। आसपास के लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को सुरक्षित बचा लिया। गोताखोर ओमपाल सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की चेतावनी दी जा रही है।
जागरण संवाददाता, गजरौला/अमरोहा। तिगरी स्थित गंगा का जलस्तर काफी बढ़कर चल रहा है। क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार वर्षा होने के बाद बिजनौर बैराज से रोजाना पानी छोड़ा जा रहा है। इस क्रम में अमावस्या का स्नान करने के लिए आए दो श्रद्धालु अलग-अलग समय पर डूब गए।
चीख-पुकार मचने पर मौजूद गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों की जान बचाई। इससे घाट पर काफी देर तक हलचल मची रही।
अमावस्या के दिन स्नान के लिए आए थे श्रद्धालु
शनिवार को अमावस्या का स्नान रहा। इसलिए विभिन्न स्थानों के लोग गंगा में स्नान करने के लिए पहुंचे। मुरादाबाद के कांठ तहसील क्षेत्र के गांव मुंडालाला निवासी इकबाल पाल व इब्राहिमपुर निवासी समरपाल स्नान करने के लिए आए थे स्नान के दौरान वह गहरे पानी में पहुंच गए और फिर डूबने लगे। दोनों व्यक्तियों को डूबता हुआ देखकर आसपास के श्रद्धालुओं ने शोर मचाया तो मौजूद गोताखोर गंगा में कूदे और काफी मशक्कत के बाद दोनों को सकुशल बचा लिया।
दोनों को गोताखाेरों ने बचाया
गोताखोर ओमपाल सिंह ने बताया कि दोनों श्रद्धालु स्नान करने के लिए तिगरी आए थे और अलग-अलग समय पर उनके साथ डूबने की घटना हुई थी। दोनों को सकुशल बचाकर परिवार के लोगों को सौंप दिया है। इस समय गंगा का जलस्तर काफी बढ़कर चल रहा है। स्नान करने वालों को भी सावधान रहने के लिए कहा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।