पिस्टल व तमंचा समेत तीन गिरफ्तार
अमरोहा नौगावां सादात थाना पुलिस ने अवैध असलाह समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि उ
अमरोहा: नौगावां सादात थाना पुलिस ने अवैध असलाह समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि उन्हें असलाह सप्लाई करने वाला आरोपित भाग निकला। इनसे पिस्टल, दो तमंचा तथा कारतूस बरामद हुए हैं।
रविवार की रात प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा हमराह के साथ गश्त पर थे। मुखबिर से सूचना मिली कि रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव हैवतपुर निवासी जाकिर खान बीलना पुल के पास थोड़ी देर में पहुंच रहा है तथा वह कुछ लोगों को अवैध असलाह की सप्लाई करेगा। वह टीम को लेकर मौके पर पहुंचे तथा घात लगा कर बैठ गए। जैसे ही चार संदिग्ध कैलबकरी वाले रास्ते की तरफ से वहां पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें घेर लिया। मौका पाकर एक युवक भागने में कामयाब रहा, जबकि तीन को पकड़ लिया।
पकड़े गए तीनों युवकों के पास से एक पिस्टल 32 बोर, दो तमंचे व कारतूस मिले हैं। जबकि एक तमंचा भागने वाले युवक ने वहीं फेंक दिया था। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम मनचाहत निवासी जगुवा खुर्द थाना रजबपुर, प्रिस हुड्डा निवासी गांव कोटा थाना रजबपुर व दिवाकर निवासी गांव सलारपुर थाना गजरौला बताए। फरार होने वाले साथी का नाम जाकिर निवासी हैवतपुर बताया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन तीनों को जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।