Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापारी पर हमले के मामले में तीन युवक गिरफ्तार, CCTV फुटेज के आधार पर हुई आरोपियों की पहचान

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 05:20 PM (IST)

    दिनदहाड़े किराना व्यापारी पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है। तीनों पर शांति भंग की कार्रवाई की गई है। उधर लूट की झूठी सूचना देने वाले व्यापारी पर भी शांति भंग की कार्रवाई की गई है।

    Hero Image

    संवाद सूत्र, कैसरा/मंडी धनौरा। दिनदहाड़े किराना व्यापारी पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है। तीनों पर शांति भंग की कार्रवाई की गई है। उधर लूट की झूठी सूचना देने वाले व्यापारी पर भी शांति भंग की कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    घटना शुक्रवार की दोपहर हुई थी, जब तीन नकाबपोश युवक बाइक से कैसरा गांव स्थित परचून की दुकान पर पहुंचे थे। दुकान में प्रवेश करते ही आरोपितों ने व्यापारी के साथ मारपीट की थी। इसके बाद युवक मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया था व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। फुटेज में दिखाई दे रहे चेहरों व गतिविधियों के आधार पर तीन युवकों की शिनाख्त कर उन्हें पकड़ा गया।

    गिरफ्तार युवकों में अतुल, रवि व लवी उर्फ लवलेश निवासी ग्राम हाफिजपुर थाना नौगांवा सादात शामिल हैं। पुलिस ने तीनों का शांतिभंग में चालान कर दिया है। एसएसआइ सतीश मौर्य ने बताया विवाद केवल मारपीट तक सीमित था। व्यापारी रजनीश ने भी लूट की झूठी सूचना देकर सनसनी फैला दी थी। जिस पर उसके खिलाफ भी शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।