Amroha News: सुल्ताननगर में चले लाठी-डंडे और पथराव, मारपीट की घटनाओं में दस घायल
गजरौला में बुधवार रात मारपीट की घटनाओं में दस लोग घायल हो गए। सुल्ताननगर में भूरे और बब्बू पक्षों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ जिसमें लाठी-डंडे और पत्थर चले। मंडी धनौरा मार्ग फाजलपुर और बसंत विहार में भी मारपीट की घटनाएं हुईं जिनमें कई लोग घायल हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

जागरण संवाददाता, गजरौला। बुधवार की रात को शहर के अलग-अलग क्षेत्र में मारपीट की कई घटनाएं हुईं। लाठी-डंडे, पथराव और धारदार हथियार चलने से दो महिला सहित दस लोग घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
पहली घटना मुहल्ला सुल्ताननगर के रहने वाले भूरे और बब्बू पक्ष के बीच में पैसों को लेकर विवाद है। दोनों पक्षों को पुलिस ने एक दिन पहले समझाया भी था, इसके बाद भी दोनों पक्षों के लोग बुधवार की रात को आमने-सामने आ गए।
दोनों तरफ से लाठी-डंडे और पथराव के साथ धारदार हथियार चलने से एक पक्ष के भूरा, वसीम, नदीम और शाहना और दूसरे पक्ष की शमा और बब्बू घायल हुए हैं। इन घायलों को सीएचसी में लाया गया। यहां पर भी दोनों पक्षों के लोगों में कहासुनी होने के बाद हंगामा हो गया।
पुलिस ने मामले को शांत कराया। इस घटना के अलावा मंडी धनौरा मार्ग पर गांव जा रहे आजमपुर निवासी अश्वनी कुमार को कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। ऐसे ही फाजलपुर में संदीप और हिमांशु के साथ मारपीट कर घायल किया गया है।
वहीं मुहल्ला बसंत विहार के रहने वाले तेजवीर सिंह भी मारपीट में घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।