यूपी के इस गांव में 10 दिन से नहीं आई बिजली, भीषण गर्मी में बेहाल किसानों ने अर्धनग्न अवस्था में किया प्रदर्शन
तरौली गांव में पिछले 10 दिनों से बिजली नहीं है ग्रामीण भीषण गर्मी में पानी और हवा की कमी से जूझ रहे हैं। बुरावली बिजली उपकेंद्र से आपूर्ति बाधित है क्योंकि ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। शिकायत के बाद ट्रांसफार्मर बदला गया लेकिन बिजली अभी तक सुचारू नहीं हुई है। युवाओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और 24 घंटे में समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

जागरण संवाददाता, हसनपुर/अमरोहा। भीषण गर्मी में क्षेत्र के तरौली गांव में 10 दिन से बिजली नहीं पहुंची है। जिसकी वजह से गांव में पानी और हवा की किल्लत हो रही है। बुरावली बिजली उपकेंद्र से तरौली गांव में 10 दिन पहले ट्रांसफार्मर फूंक गया था। शिकायत करने पर पांच दिन बाद ट्रांसफार्मर बदल दिया गया। लेकिन, अभी तक बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है।
शनिवार को गर्मी से परेशान युवाओं ने ट्रांसफार्मर के पास अर्धनग्न अवस्था में खड़े होकर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि 24 घंटे में बिजली का संकट दूर नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। उधर भारतीय किसान यूनियन शंकर की एक बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद नागर के आवास पर हुई। जिसमें किसानों ने बेसहारा गोवंशीय पशुओं को पकड़कर गोशालाओं में संरक्षित किए जाने की मांग की।
तरौली में 10 दिन से नहीं पहुंच रही बिजली, लोग बेहाल
प्रमोद नागर ने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि रविवार सुबह तक गांव की बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो किसान बिजली उपकेंद्र पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे। इस मौके पर हरिओम ठाकुर, मनोज ठाकुर, परम ठाकुर, भूपेंद्र नागर, बबलू शर्मा, रिंकू नागर, आनंद ठाकुर, बाली कश्यप, अफसर सैफी, सुधांशु शर्मा, मोनू पाल, राजेंद्र कश्यप आदि उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।