बोर्ड परीक्षा में सक्रिय अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करें, डीएम ने दिए सख्त निर्देश, लापरवाही पर नपेंगे केंद्र व्यवस्थापक
जेएनएन, अमरोहा: जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा में बाधा डालने वाले अराजक

जेएनएन, अमरोहा: जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा में बाधा डालने वाले अराजक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाए। नकलविहीन परीक्षा कराने में लापरवाही बरतने वाले केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षकों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। बेहतर होगा कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों को समझें और परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। डीएम ने यह निर्देश सोमवार की सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक में दिए।
उन्होंने कहा कि 24 मार्च को बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। जिनको शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए 76 कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया जाए। जोनल, सेक्टर व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर जाकर मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन अवश्य कर लें। पेपर व उत्तर पुस्तिका बांटने का जो समय व क्रम निर्धारित है, उसका पालन परीक्षा के समय होना चाहिए। जिले में धारा 144 लागू है। जिसका पालन कराना बेहद जरूरी है। कोई भी केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक आग्नेय अस्त्र लेकर केंद्र में नहीं आएगा। आवश्यक जगहों पर महिला पुलिस की तैनाती की जाए। बैठक में एडीएम प्रशासन भगवान शरण, सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला के अलावा सभी एसडीएम व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
केंद्र व्यवस्थापक के लाकर में रखे जाएंगे मोबाइल फोन
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों के कमरों में बेहतर साफ सफाई व प्रकाश की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। अगर बिजली नहीं है तो जनरेटर की व्यवस्था अवश्य हो। केंद्र पर पेयजल और छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षा के आधे घंटे पहले पहले कक्ष निरीक्षक, क्लर्क, सहायक कर्मी के मोबाइल फोन केंद्र व्यवस्थापक के लाकर में रखे जाएंगे। कोई भी व्यक्ति अपना मोबाइल प्रयोग नही करेगा। केंद्र के भीतर सचल दल को मोबाइल फोन, कोई डिवाइस या अन्य कोई अनियमितता मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी तो मिलाएं एएसपी का मोबाइल नंबर
परीक्षा को नकलरहित कराने के लिए प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। अगर किसी केंद्र पर कोई गड़बड़ी या अन्य समस्या है तो केंद्र व्यवस्थापक बेहिचक एएसपी का मोबाइल नंबर 9454401068 मिलाकर पूरी स्थिति से अवगत करा सकते हैं।
स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खुलेगा प्रश्नपत्र
डीएम ने साफ कहा है कि परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खोला जाए। यह पहली प्राथमिकता होगी। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षक के पास पहचान पत्र व आधार कार्ड अवश्य हो।
बैठक से गैरहाजिर अधिकारियों का जवाब तलब
डीएम की बुलाई गई बैठक से कई अधिकारी, कर्मचारी व केंद्र व्यवस्थापक अनुपस्थित रहे। मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने डीआइओएस को सभी गैरहाजिर कर्मचारियों का जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं।
बंद कमरे में ली जाए छात्राओं की तलाशी
बैठक में डीएम ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर छात्राओं की तलाशी बंद कमरे में महिला शिक्षकों द्वारा ली जाए। उनके सिवाय कोई और कर्मी छात्राओं की तलाशी नहीं लेगा। प्रत्येक विद्यालय में तकनीकी व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए।
चार जोन व 11 सेक्टरों में बांटा गया जिला
यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन ने जनपद को चार जोन, 11 सेक्टर में बांटा है। जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा इस बार परीक्षा को शांति के साथ कराने के लिए चार सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। डीएम के मुताबिक केंद्र व्यवस्थापक पेपर खोलते समय यह अवश्य चेक कर लें कि जिस विषय की परीक्षा है उसी विषय का पेपर है या नही। उत्तर पुस्तिकाओं में भरने के लिए अनुक्रमांक, पंजीकरण आदि कक्ष निरीक्षक भलीभांति जानकर हस्ताक्षर करें। छापेमारी को सचल दल गठित किए जाएं। परीक्षा केंद्रों के एक किलो मीटर तक की परिधि में कोई फोटो स्टेट, स्कैनर आदि की दुकान खोलना प्रतिबंधित रखें।
बेसिक स्कूलों की परीक्षा शुरू, निरीक्षण को सचल दल गठित
बेसिक स्कूलों में मंगलवार से दो पाली में बच्चों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। जिसमें पहली पाली सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर एक बजे से तीन बजे तक चलेगी। नकलविहीन परीक्षा के लिए तीन सचलदल गठित किए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि आज दो पालियों में जिलेभर के 1266 स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। जिसमें 1,14289 बच्चे परीक्षा देंगे। सभी विद्यालयों को प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं भेज दी गई हैं। जिसमें दो पालियों परीक्षाएं कराई जाएंगी। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए तीन सचलदल गठित किए गए हैं। जिसमें वह छापामार कार्रवाई कर बच्चों की तलाशी लेंगे।
परीक्षाओं में गड़बड़ी पकड़ी तो होगी कड़ी कार्रवाई : एसडीएम
यूपी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा की तैयारियां की जा रही है। नकल विहीन परीक्षा को लेकर उप जिलाधिकारी ने अधीनस्थों व पुलिस प्रशासन को प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
आगामी 24 मार्च को यूपी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होनी है। परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूर्ण किए जाने को लेकर उप जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षाएं संपन्न होंगी। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों को नियम कानून का पाठ भी पढ़ाया गया हैं। उप जिला अधिकारी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंच गए हैं। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस को दिशा निर्देश जारी किए गए। 24 मार्च से सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय से परीक्षाएं शुरू होंगी। वह भी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।