UP News: आवारा कुत्तों का आतंक, हसनपुर में ली बारहसिंगा की जान
हसनपुर में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। ताजा मामला सुतावली गांव का है जहाँ कुत्तों के झुंड ने एक बारहसिंगा पर हमला कर उसे मार डाला। किसानों ने कुत्तों को भगाने की कोशिश की लेकिन बारहसिंगा बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिछले दिनों कुत्तों ने एक गोवंशीय पशु को मार डाला था।

संस, जागरण, हसनपुर । तहसील क्षेत्र में जंगल में झुंड बनाकर घूम रहे आवारा कुत्ते अब बच्चों के बाद कमजोर गोवंशीय पशुओं और उनके लवारों के साथ जंगली जानवरों का शिकार कर रहे हैं। ताजा मामला तहसील क्षेत्र के गांव सुतावली का सामने आया है।
बुधवार सुबह आवारा कुत्तों के झुंड ने बारहसिंगा पर हमला करके मार डाला। खेतों पर काम करने जा रहे किसानों ने देखा कि नवाबपुरा खादर निवासी जितेंद्र सिंह के गन्ने के खेत में बारहसिंगा को आठ-दस कुत्तों का झुंड घेर कर नोच रहा था।
किसानों ने लाठी डंडे लेकर कुत्तों के चुंगल से बारहसिंगा को छुड़ाया। लेकिन, कुत्तों के नोचने से अधिक जख्मी हो चुके बारहसिंगा की कुछ देर बाद मृत्यु हो गई। आवारा कुत्तों के बारहसिंगा का शिकार करने की सूचना जंगल में तेल पर आग की तरह फैल गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई।
वन विभाग को मामले की सूचना दी गई। वन दारोगा सुमित कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची टीम बारहसिंगा का शव अपने साथ ले गई।
क्षेत्रीय वनाधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद बारहसिंगा का शव सिहाली जागीर में स्थित वन विभाग के जंगल में दफनाया जाएगा।
सकतपुर के जंगल में कुत्तों ने ली थी गोवंशीय पशु की जान
हसनपुर : पिछले कुछ समय में आवारा कुत्ते हसनपुर तहसील क्षेत्र में बच्चों समेत 11 लोगों पर हमले कर जान ले चुके हैं। खास बात यह है कि अब बच्चों के साथ गोवंशीय कमजोर पशुओं, उनके लवारों और जंगली जानवरों का शिकार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हफ्ता भर पहले सकतपुर के जंगल में गोवंशीय पशु पर हमला करते हुए किसानों ने कुत्तों को भगाया था। घायल पशु की अगले दिन मृत्यु हो गई थी। बुधवार सुबह सुतावली के साकिब, वकील अहमद, शुऐब, बनने खां, श्योराज सिंह ने आवारा कुत्तों को बारहसिंगा का शिकार करते हुए अपनी आंखों से देखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।