Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amroha News : साहब! वो बोलता है मैं तेरे मुंह पर तेजाब डाल दूंगा, प्लीज कुछ कीजिए- लड़की ने युवक के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत

    Updated: Fri, 02 Feb 2024 03:24 PM (IST)

    Amroha News in Hindi आरोप है कि अब युवक ने युवती के नाम से फेसबुक आइडी बना ली तथा उसके फोटो पोस्ट करने लगा। युवती के रिश्तेदारों को काल कर अपहरण की धमकी देता है। इतना ही नहीं युवती पर तेजाब डालने की धमकी भी दी जाती है। पीड़िता ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कराने की मांग की है।

    Hero Image
    साहब तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा शादीशुदा युवक

    जागरण संवाददाता, अमरोहा: शादीशुदा युवक ने खुद को अविवाहित बता कर गाजियाबाद की युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर ली। प्रेम का इजहार भी कर दिया। बाद में जब युवती को उसके शादीशुदा होने की जानकारी हुई तो उसने बात करनी बंद कर दी। अब युवक उसे परेशान कर रहा है। तेजाब डालने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने नगर कोतवाली में तहरीर दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के एक मुहल्ला निवासी युवती गुरुवार शाम नगर कोतवाली पहुंची थी। उसने मुहल्ला बड़ा दरबार निवासी एक युवक के विरुद्ध तहरीर दी है। युवती का आरोप है कि 2023 में फेसबुक पर उसकी दोस्ती अमरोहा निवासी युवक से हुई थी। दोनों के बीच बात होने लगी तथा दोस्ती गहरी हो गई।

    युवक ने खुद को अविवाहित बताया था। एक दूसरे के मोबाइल नंबर भी ले लिए तथा काल पर भी बात होने लगी। इस दौरान युवक ने युवती से प्रेम का इजहार किया। युवती को पता चला कि युवक शादीशुदा व तीन बच्चों का पिता है तो उसने बात करना बंद कर दिया।

    आरोप है कि अब युवक ने युवती के नाम से फेसबुक आइडी बना ली तथा उसके फोटो पोस्ट करने लगा। युवती के रिश्तेदारों को काल कर अपहरण की धमकी देता है। इतना ही नहीं युवती पर तेजाब डालने की धमकी भी दी जाती है। पीड़िता ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कराने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी।