Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल बवाल के साइड इफेक्ट्स… वैवाहिक कार्यक्रमों पर पड़ रहा असर, बारात जाने की तारीख भी बदली

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 07:23 PM (IST)

    संभल में चल रहे जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर बवाल के कारण एक शादी की बारात को संभल शहर की जगह कुंदरकी में जाना पड़ा। बारात का दिन भी बदल दिया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बारात संभल शहर की जगह कुंदरकी में जाएगी।

    जागरण संवाददाता, गजरौला। संभल में चल रहे जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर बवाल का असर वैवाहिक कार्यक्रमों पर भी पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला अमरोहा के गजरौला से सामने आया है। इस बवाल की वजह से न सिर्फ बारात जाने का दिन बदला बल्कि, स्थान भी बदला गया है। अब बारात संभल शहर की जगह कुंदरकी में जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, गजरौला के गांव बसैली निवासी एक युवक की शादी संभल शहर में तय हुई है। सोमवार को उसकी बारात जानी थी, लेकिन इसी बीच संभल प्रशासन ने एक दिसंबर तक जिले की सीमाओं को सील करते हुए बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। 

    पाबंदी लगते ही बाराती और घराती चिंतित हो गए। इधर-उधर काफी प्रयास किया मगर, बारात के प्रवेश के बारे में कोई सहमति नहीं मिली। फिर तय किया गया है कि अब बारात सोमवार नहीं बल्कि मंगलवार को जाएगी। स्थान संभल नहीं कुंदरकी किया गया है। 

    कुंदरकी में ही लड़की पक्ष के लोग पहुंचेंगे और वहां पर ही शादी की रस्म पूरी की जाएगी। जिस युवक की बारात जानी है। वह दिल्ली के एक अस्पताल में नौकरी करते हैं। 

    गांव के लोगों ने बताया कि बारात की पूरी तैयारी हो चुकी थी, लेकिन ऐन मौके पर पाबंदी लगने से दिन बदल दिया गया है। अब मंगलवार को बारात जाएगी। युवक के पिता ने बताया कि शादी का दिन और स्थान बदल दिया गया है। बाकी कोई परेशानी नहीं हुई है। सभी मेहमान हैं और बारात में शामिल होंगे।

    बाल विवाह रोकने के दौरान आदमपुर में हंगामा

    बाल कल्याण समिति की टीम ने पुलिस बल के साथ आदमपुर पहुंचकर बाल विवाह रुकवा दिया है। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया। पुलिस ने बमुश्किल समझाकर लोगों को शांत किया। गांव निवासी चंद्रपाल सिंह की बेटी की बरात सोमवार शाम को गजरौला थाना क्षेत्र के गांव कुदैनी से आ रही थी।

    परिवार में शादी की तैयारी चल रही थी। इसी बीच बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अतुलेश भारद्वाज के नेतृत्व में टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उनके घर पहुंची और लड़की को नाबालिग बताते हुए उसकी उम्र से संबंधित आय प्रमाण पत्र मांगा। आय प्रमाण पत्र न दिखाने पर बाल विवाह रुकवा दिया।

    टीम लड़की को सेफ हाउस ले गई है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अतुलेश भारद्वाज ने बताया कि जिस लड़की की शादी की जा रही थी उसकी उम्र करीब 16 वर्ष है। इसलिए, बाल विवाह रुकवा दिया गया है। इस अवसर पर विपिन कुमार, सुरभि यादव आदि मौजूद रहे।