Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान विरोधी है केंद्र व प्रदेश सरकार: शमशुद्दीन राइनी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Mar 2021 12:50 AM (IST)

    सोमवार को रजबपुर क्षेत्र के गांव शहबाजपुर कलां में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। राइनी ने सम्मेलन में उमड़ी भीड़ को सर्वजन हिताय सर्वजन ...और पढ़ें

    Hero Image
    किसान विरोधी है केंद्र व प्रदेश सरकार: शमशुद्दीन राइनी

    अमरोहा, जेएनएन: बहुजन समाज पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राइनी ने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि देश का अन्नदाता सर्वाधिक परेशान है। उन्होंने आगामी चुनाव में बसपा को मजबूत करते हुए भाजपा व अन्य विरोधी दलों को सबक सिखाने की अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को रजबपुर क्षेत्र के गांव शहबाजपुर कलां में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। राइनी ने सम्मेलन में उमड़ी भीड़ को सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का पाठ पढ़ाया। कहा कि देश की आजादी के बाद केवल बसपा सरकार ने गन्ने के दामों में सबसे अधिक बढ़ोतरी की है। भाजपा सरकार ने देश की जनता से झूठे वादे किए हैं। किसान सबसे अधिक परेशान है। नगीना के सांसद गिरीश चंद जाटव ने कहा कि भाजपा जनता को आपस में बांटने का काम कर रही है। चौधरी शूरवीर सिंह ने कहा कि आज देश में तानाशाही चल रही है। सरकार किसान विरोधी कानून लागू करके अन्नदाता को बर्बाद कर रही है। सम्मेलन को डॉ. रणविजय सिंह, धनिराम सिंह, अखिलेश हितैषी, साजिद चौधरी, जाफर मलिक, जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष हेम सिंह आर्य, डॉ.योगेश सिंह, राम औतार सिंह, बलवीर सिंह, बलवंत सिंह, निरंजन सिंह, गंगासरन खडगवंशी आदि ने भी विचार रखे।

    शूरवीर ने रालोद छोड़़कर थामा बसपा का दामन

    राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव चौधरी शूरवीर सिंह ने सैकड़ों समर्थकों सहित बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया। शहबाजपुर कलां में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा के पश्चिमी प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राइनी ने चौधरी शूरवीर सिंह को बसपा की सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवसर पर चौधरी शूरवीर सिंह ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र व जनता की भलाई के लिए ही बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।