Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्माणाधीन भवन की छत पर एचटी लाइन से टकराया सरिया, मजदूर की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 27 Dec 2020 12:22 AM (IST)

    निर्माणाधीन भवन की छत के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन से सरिया छूने पर उतरे करंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत हो गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    निर्माणाधीन भवन की छत पर एचटी लाइन से टकराया सरिया, मजदूर की मौत

    जेएनएन, गजरौला। निर्माणाधीन भवन की छत के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन से सरिया छूने पर उतरे करंट ने एक मजदूर की जान ले ली। इससे स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हादसा नगर के मोहल्ला विजय नगर में हुआ। यहां पिछले करीब डेढ़ माह से मुखराम सिंह फौजी के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। चिनाई का कार्य पूर्ण होने पर शनिवार को लेंटर के लिए छत पर सरिए का जाल बिछाया जा रहा था। यहां मुहल्ला तिगरिया भूड़ की कांशीराम कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय नवीन मजदूर की हैसियत से काम कर रहा था। मिस्त्री गजेंद्र सिंह ने बताया कि दोपहर करीब ढ़ाई बजे नवीन से सरिया मंगाया था। जीने के रास्ते वह सरिया लेकर ऊपर पहुंचा तो उसका एक सिरा ऊपर से गुजर रही 37 हजार की बिजली लाइन से टकरा गया। करंट उतरते ही वह उसकी चपेट में आकर गिरकर बेदम हो गया। मौके पर मौजूद लोग उसे उठाकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, यहां उसे मृत घोषित कर दिया। उधर हादसे की खबर मिलने पर पत्नी रिकी व अन्य स्वजन भी पहुंच गए। वहीं सूचना पाकर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भिजवा दिया।

    निजी अस्पतालों में नहीं मिला उपचार

    गजरौला : मिस्त्री राजेंद्र सिंह ने बताया कि करंट लगने के बाद जब मजदूर नवीन को उपचार के लिए लेकर चले थे, तब उसकी सांस चल रही थी। बोलने पर वह हल्की हरकत भी कर रहा था। वह उसे पहले कवि नगर, उसके बाद खादगूजर चौराहे के नजदीक एक निजी अस्पताल पर लेकर पहुंचे लेकिन किसी ने उसे कोई उपचार नहीं दिया। बाद में सरकारी अस्पताल पहुंचे तो यहां उसे मृ़त घोषित कर दिया।

    तीन मासूम बेटियां हैं मृतक मजदूर की

    गजरौला : करंट की चपेट में आने से हादसे के शिकार मजदूर नवीन की तीन बेटियां हैं, जो दस साल से कम उम्र की हैं। पत्नी रिकी आशा का कार्य देखती हैं। स्वजन शव को देखते ही उससे लिपट सीएचसी में विलाप करने लगे। उन्हें लोगों ने सहारा देकर शांत किया। मकानों से गुजर रहीं बिजली लाइनें डस रहीं लोगों की जान

    गजरौला : शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती आबादी अनेक स्थानों पर बिजली लाइनों के नीचे बस चुकी है लेकिन उनकी हिफाजत को कोई कदम उठाने को तैयार नहीं है। बतातें हैं कि जिस मुहल्ले में शनिवार को हादसा हुआ। यहां पूर्व में हादसा होने पर शान मोहम्मद की भी जान जाने से बच गई थी। वहीं मंडी समिति रोड, ग्राम पाल, अहरौला तेजवन, सलेमपुर इत्यादि में पिछले तीन-चार सालों में करंट से अनेक लोगों की जान जा चुकी है लेकिन इसके समाधान का रास्ता खोजने को कोई तैयार नहीं है। बिजली विभाग का कहना है कि बिजली लाइन पहले से हैं। भवन बनाते समय लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिए। वहीं लोगों का कहना है कि कालोनी बसने पर बिजली लाइनों को भवनों की छतों से हटवाया जाना चाहिए।