UP School Merger: बच्चों से उनका स्कूल न छीने, संजय सिंह ने पीएम-सीएम से हाथ जोड़कर किया निवेदन
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में स्कूलों के विलय के मुद्दे पर अमरोहा के मोहम्मदपुर और हुमायूंनगर गांवों में बच्चों और अभिभावकों से बात की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बाबा साहेब द्वारा दिए गए शिक्षा के अधिकार को छीन रही है और गरीबों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश कर रही है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने प्रदेश में स्कूल मर्ज को लेकर अमरोहा के गांव मोहम्मदपुर व हुमायूंनगर में स्कूली बच्चों व अभिभावकों से वार्ता की। गुरुवार दोपहर बाद रजबपुर के इन दोनों गांव पहुंचे संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा साहेब ने देश के लोगों को शिक्षा का जो अधिकार दिया था भाजपा उसे छीनने की राह पर है।
क्या भाजपा के नेता व अधिकारियों के बच्चों से भी शिक्षा का अधिकार छीना जा रहा है। गरीब-मजदूरों के बच्चों को दूर के स्कूलों में भेजने की आड़ में उन्हें शिक्षा के वंचित करने की साजिश है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़ कर निवेदन किया कि वह ऐसा न करें।
कहा कि यूपी के स्कूलों की हालत सुधारने के लिए वे सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। साथ ही आगामी संसद सत्र में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएंगे। संजय सिंह ने कहा कि अमरोहा से आज से ही यूपी में स्कूल बचाओ आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है। अब इसे बड़े पैमाने पर शुरु किया जाएगा। पदयात्रा निकाली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।