Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आबादी में भटककर पहुंचा सांभर, हसनपुर से वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

    Updated: Wed, 24 Dec 2025 11:26 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के हसनपुर में मंगलवार रात हिरण प्रजाति का सांभर जंगल से भटककर आबादी में पहुंच गया। वह पहले कोतवाली में घुसा और फिर विकास खंड कार्यालय की ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांभर को किया रेस्क्यू।

    जागरण संवाददाता, हसनपुर। मंगलवार रात हिरण प्रजाति का सांभर जंगल से भटक कर आबादी में पहुंच गया। सबर पहले कोतवाली में घुस गया और उसके बाद वहां से निकलकर विकास खंड कार्यालय की तरफ पहुंच गया। सांभर को देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले कोतवाली और फिर ब्लॉक की तरफ घूमते देख वन विभाग की टीम ने पकड़ा

    सांभर के आबादी में पहुंचने की सूचना मिलने पर डिप्टी रेंजर सुमित कुमार राठी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम ने जाल की मदद से सांभर को पकड़ लिया है। डिप्टी रंजन ने बताया कि जरूरी उपचार करने के बाद सांभर को वन विभाग के सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।