UP Politics: कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा, लॉकडाउन में सीएम पर की थी टिप्पणी
कांग्रेस नेता सचिन चौधरी पर देशद्रोह का मुकदमा चलेगा। 2020 में लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 20 अगस्त को अदालत में सुनवाई होगी। सचिन चौधरी ने कहा कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है और वह सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी पर देशद्रोह का मुकदमा चलेगा। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अपशब्द कहे थे। जिस पर उनके विरुद्ध नगर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में 20 अगस्त को अदालत में सुनवाई भी होनी है।
यह मामला 2020 में कोरोना काल के दौरान का है। लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस करे प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने प्रेस वार्ता की थी। इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में अव्यवस्थाओं को लेकर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए थे।
2020 में लॉकडाउन के दौरान प्रेसवार्ता के दौरान कहे थे अपशब्द
सचिन चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अपशब्द कहते हुए उन्हें जहरीला भी कहा था। लॉकडाउन के दौरान बगैर अनुमति प्रेस वार्ता करना और मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने के मामले में कोतवाली अमरोहा नगर के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह ने सचिन चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी। हालांकि बाद में सचिन चौधरी ने इस मामले में जमानत करा ली थी। चूंकि मामला मुख्यमंत्री से जुड़ा था। लिहाजा पुलिस ने इस मामले में देशद्रोह के तहत अभियोग चलाने के लिए राज्यपाल को रिपोर्ट भेजी थी।
अदालत में विचाराधीन है सचिन चौधरी के विरुद्ध मुकदमा
2021 में इसकी अनुमति भी मिल गई थी। जिसके बाद 2022 में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी। सचिन चौधरी के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा चलेगा, यह मामला अभी तक शांत था। किसी को इसकी भनक भी नहीं थी। परंतु अब 20 अगस्त को इसी मुकदमे में अदालत में सुनवाई होनी है। सचिन चौधरी को रविवार को इसकी जानकारी मिली। उन्होंने इस संबंध में अपना भी पक्ष रखा है। फिलहाल यह मामला खासा चर्चा में है।
पूर्व में भी कई मुकदमे हो चुके हैं दर्ज
अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से 2029 में चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेता सचिन चौधरी का विवादों से पुराना नाता रहा है। प्लाटों की खरीद-फरोख्त के मामले में भी उनके विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। अमरोहा नगर कोतवाली, गजरौला, डिडौली व मुरादाबाद में जमीनों से संबंधित मुकदमे दर्ज कराए गए थे। पिछले दिनों आयकर विभाग ने उनकी फर्म अराध्यम इंफ्रा के खाते भी सीज किए थे।
मेरा बयान किसी के खिलाफ नहीं था। राजनीतिक षडयंत्र के तहत मुझे व मेरे परिवार को फंसाया जा रहा है। किसी को ख़ट्टा, मीटा, नमकीन या जहरीला कहने भर से मुझ पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जा रहा है। पुराने मामले में मुझे न तो कई समन मिला है तथा न ही कोई सूचना है। इस मामले को लेकर वह सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।
सचिन चौधरी, प्रदेश महासचिव, कांग्रेस।
सचिन चौधरी के विरुद्ध पुराना मुकदमा है। जिसमें चार्जशीट अदालत में दाखिल की जा चुकी है। फिलहाल मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। देशद्रोह का आदेश भी संभवत पुराना ही है।
अमित कुमार आनंद, एसपी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।