बिजनौर स्टेट हाईवे पर रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत, चालक फरार
बिजनौर स्टेट हाईवे पर गोलघर के निकट एक रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बिजनौर निकासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, मंडी धनौरा। बिजनौर स्टेट हाईवे पर गोलघर के निकट एक रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बिजनौर निकासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया, जबकि पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जनपद बिजनौर के थाना हीमपुर दीपा अंतर्गत ग्राम झाल निवासी युवक गौरव पुत्र सूबे सिंह गजरौला में एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। शुक्रवार सुबह वह ड्यूटी से छुट्टी लेकर बाइक से अपने गांव के लिए रवाना हुआ था। जैसे ही वह गोलघर के पास पहुंचा, चांदपुर की दिशा से आ रही रोडवेज बस ने सामने से टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व बस को कब्जे में ले लिया। चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
उधर, शव को अमरोहा स्थित मोर्चरी के लिए भेजा गया है। हादसे के चलते सड़क पर कुछ देर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में बिजनौर के युवक की मौत हो गई है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।