रहरा बना जिले का तेरहवां पुलिस थाना
अमरोहा मंगलवार से जिले में थानों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई है। शासनादेश पर रिपोर्टिग चौकी को थाने का दर्जा दे दिया गया। ...और पढ़ें

अमरोहा : मंगलवार से जिले में थानों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई है। शासनादेश पर रिपोर्टिंग चौकी रहरा थाना बन गई। अब जिले में थानों की संख्या 13 हो गई है। रिपोर्टिंग चौकी के 61 गांव के साथ हसनपुर के छह व आदमपुर थाना क्षेत्र के नौ गांव और शामिल किए गए हैं। नए स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई है। मंगलवार रात से यहां स्वतंत्र थाने का काम शुरू हो गया।
वर्ष 1997 में जिला बनने के बाद यहां 11 थाने बनाए गए थे। जिनमें डिडौली, अमरोहा देहात, रजबपुर, सदर कोतवाली, नौगावां सादात, गजरौला, मंडी धनौरा, बछरायूं, हसनपुर, आदमपुर व सैदनगली शामिल थे। महिला थाना मुरादाबाद से संचालित होता था। सात साल पहले यहां महिला थाना भी स्थापित कर दिया गया। इससे कुल थानों की संख्या 12 हो गई थी। जिले में आदमपुर थाने की रिपोर्टिंग चौकी रहरा सबसे बड़ी चौकी थी। इसमें 61 गांव शामिल थे। रहरा को थाना बनाए जाने के लिए कई बार शासन को प्रस्ताव भेजा गया था परंतु स्वीकृति नहीं मिली।
बीते साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रहरा को थाना बनाने की घोषणा की थी। वहां भवन निर्माण का काम भी चल रहा है। इस क्रम में एसपी डॉ. विपिन ताडा ने मंगलवार को रहरा रिपोर्टिंग चौकी को खत्म करते हुए उसे थाने का रूप दे दिया। रात 12 बजे से वहां थाना स्तर पर कामकाज शुरू कर दिया गया। अब एसपी ने रहरा चौकी के 61 गांव के साथ नौ गांव आदमपुर थाना तथा छह गांव हसनपुर कोतवाली के इस नए थाना क्षेत्र में शामिल किए हैं। कुल मिलाकर इस नए थाने में अब 76 गांव शामिल होंगे। रहरा थाने में शामिल किए गए गांव
अमरोहा: पूर्व की रहरा चौकी क्षेत्र में गांव श्यामगढी, खुशहालपुर, पौरारा, मंगटा, गंगेश्वरी, डबका, दौरारा, हैदलपुर, सिरसा कलां, भावली, मिर्जापुर, कसाईपुरा, बिहारीपुर, मालीपुरा, भूरावाली मंढैया, भूवरा, जामनोंवाली मंढैया, पथरा, चीला, उकावली, फूलपुर, बांस का कलां, बांस का खुर्द, मदारीपुर, सुतावली, चंदनपुर खादर, बुरावली, फरौटा, खनौरा, छपना, नवापुरा, तरौली, नया गांव, लिसडा, मटीपुरा, हिरनौटा, शहबाजपुर गुर्जर, जेवडा, पतेई खादर, देहरी गुर्जर, मछरिया, खरखौदा, जल्लोपुर, बरतौरा, बिरामपुर व नानई शामिल थे। अब थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव रहरई, खैलिया खालसा, खैलिया पट्टी, खुर्तिया, गरगज, भैसरी, लालापुर, भोगपुरा, चचौरा तथा थाना हसनपुर क्षेत्र के गंगानगर, मेहरपुर, जयतौली, शंकर गढी, गंगवार, हाकमपुर व ढकिया भी जोड़े गए हैं। पूर्व में चौकी रहरा क्षेत्र लोग शिकायतें लेकर थाना आदमपुर जाते थे जोकि काफी दूर है। थाना रहरा की स्थापना से आमजन को अब दूर नही जाना होगा। जनता की समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण होगा तथा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगेगा। कानून व शांति व्यवस्था सू²ढ़ होगी। भविष्य में आवश्यकता अनुसार थाना रहरा क्षेत्र में चौकियों का संचालन किया जाएगा।
डॉ. विपिन ताडा, एसपी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।