Amroha News: छेड़छाड़ के आरोपों में घिरे प्रधानाचार्य को पुलिस ने हिरासत में लिया, कई अधिकारी कर रहे थे जांच
गजरौला में छात्राओं और शिक्षिका से छेड़छाड़ के आरोप में एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रधानाचार्य पर अश्लीलता और गंभीर आरोप लगे हैं जिसकी जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी कर रहे थे। एक महीने से चल रहे इस मामले में पुलिस ने प्रधानाचार्य को स्कूल से ही हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।

जागरण संवाददाता, गजरौला। छात्राओं एवं शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में घिरे नगर के एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पुलिस उनकी गिरफ्तारी दिखाकर चालान भी करेगी।
नगर के एक इंटर कॉलेज में कार्यरत प्रधानाचार्य पर कुछ छात्राओं ने अश्लीलता करने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं कॉलेज में कार्यरत एक शिक्षिका ने भी प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाए थे।
इस प्रकरण की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजली कटारिया के साथ-साथ बीएसए और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी कर रहे थे। लगभग एक महीने से चल रहे इस प्रकरण में गुरुवार को पुलिस ने प्रधानाचार्य को स्कूल से ही हिरासत में ले लिया है।
कस्बा प्रभारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य हिरासत में हैं। अभी कुछ देर में कार्रवाई की स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।