सड़क किनारे खड़े टेंपो चालक को पुलिसवाले ने पीटा, वीडियो इंटरनेट पर वायरल
गजरौला के चौपला में पुलिसकर्मी द्वारा टेंपो चालक से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। पीड़ित चालक ने घटना की पुष्टि की है जबकि चौकी प्रभारी ने जानकारी से इनकार किया है। एक अन्य घटना में एक विधवा महिला ने अपने मकान पर कब्जे की शिकायत दर्ज कराई है। एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, गजरौला। चौपला पुलिस चौकी के पास सड़क किनारे पर खड़े एक टेंपो चालक के साथ पुलिस कर्मी ने मारपीट कर दी। इस प्रकरण से जुड़ा वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। हालांकि स्थानीय चौकी के प्रभारी ऐसी किसी भी घटना से इन्कार कर रहे हैं।
बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ। जिसमें एक सिख संप्रदाय का युवक टेंपो चालक से जानकारी करते हुए बता रहा है कि चौपला पर एक पुलिस कर्मी ने टेंपो चालक को सिर्फ इसलिए पीटा कि वह सड़क किनारे पर खड़ा था।
इसके बाद वह टेपों चालक से भी जानकारी करता है। जिसमें टेंपो चालक खुद को उझारी का रहने वाला बता रहा है और पुलिस कर्मी द्वारा मारपीट करने की बात को भी विस्तार से बता रहा है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने इस मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। चौपला पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं है। न ही चौकी और थाने में कोई जानकारी मिली है।
विधवा के मकान पर कब्जे का प्रयास
एक विधवा महिला ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर अपने मकान पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया है। मुहल्ला शास्त्री नगर निवासी सरोज गर्ग पत्नी स्व.अर्जुन गर्ग ने का आरोप है कि पति की मौत के बाद वह बच्चों को लेकर मायके चली गई थी।
इसी बीच दंबगों ने उसके मकान को अपने प्लाटों में शामिल कर लिया। पता चलने पर वह यहां पहुंची और अपने मकान की भूमि पर टीन आदि डालकर बच्चों के साथ रहने लगी। दबंग उसे यहां से हटाना चाहते हैं और उसकी भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं। एसडीएम ने उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।