Maha Shivratri 2025: प्लास्टिक व पॉलिथीन मुक्त हो कांवड़ शिविर, डीएम-एसपी ने 12 जोन और 71 सेक्टरों में बांटा जिला
महाशिवरात्रि के पावन पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अमरोहा प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले को 12 जोन और 71 सेक्टरों में बांटा गया है साथ ही चार सुपरजोन बनाए गए हैं। हर तहसील के एसडीएम और सीओ को सुपरजोन प्रभारी नियुक्त किया गया है। मंदिरों पर साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था और कांवड़ियों के ठहरने व जलाभिषेक के लिए मजबूत इंतजाम किए जा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। महाशिवरात्रि के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। उसने जिले को 12 जोन व 71 सेक्टरों में विभाजित किया है जबकि, चार सुपरजोन बनाए हैं। उनकी कमान एसडीएम व सीओ को तहसीलवार सौंपी गई है।
इस मसले में शुक्रवार की शाम डीएम निधि गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने प्रत्येक मंदिर पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था व कांवड़ियों के ठहरने और जलाभिषेक के लिए मजबूत इंतजाम करने के लिए कहा है। इसमें लापरवाही न बरतने की हिदायत दी है।
26 फरवरी को महाशिवरात्रि का त्योहार है। हरिद्वार व ब्रजघाट से कांवड़िये गंगाजल लेकर आते हैं और शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। उनकी सुरक्षा व मंदिरों पर चाक चौबंद व्यवस्था के लिए प्रशासन ने जोन व सेक्टरों का निर्धारण कर दिया है। थानेदारों को जोन व अन्य अधिकारियों को सेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एसडीएम और सीओ को दी जिम्मेदारी
सुपरजोन प्रभारी हर तहसील के एसडीएम व सीओ बनाए गए हैं। शाम करीब चार बजे कलक्ट्रेट सभागार में कांवड़ यात्रा व जलाभिषेक आदि की तैयारियों की बैठक लेते हुए डीएम ने कहा कि प्रत्येक मंदिर पर साफ-सफाई, प्रकाश, सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। वासुदेव तीर्थ, कालिका मंदिर गजस्थल, गजरौला, मंडी धनौरा व हसनपुर शिव मंदिरों पर बेरीकेडिंग की व्यवस्था की जाए। श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए भंडारों पर भी नजर रखी जाए।
कलक्ट्रेट सभागार में बैठक लेतीं डीएम निधि गुप्ता वत्स। जागरण
थानेदार भी करें आयोजकों से बात
खाद्य विभाग के अधिकारी उनमें बनाए जा रहे खाद्य सामग्री का परीक्षण अवश्य करें। थानेदार भी आयोजकों से बातचीत करें। त्योहार को शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ संपन्न कराएं। किसी भी मार्ग पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। घास व झाड़ी कटिंग की जाए। श्रद्धालुओं को जलाभिषेक में कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। भीड़ एकत्र न हो। आने और जाने का मार्ग अलग-अलग रखा जाए। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व बीके त्रिपाठी, एडीएम न्यायिक मायाशंकर यादव, एएसपी राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
प्लास्टिक व पॉलीथिन मुक्त हो कांवड़ शिविर
डीएम ने कहा कि एसडीएम व सीओ क्षेत्र में भ्रमण कर मंदिरों का जायजा लें। कहीं कमी है तो उसको सुधरवाने का कार्य करें। बिजली से संबंधित शिविर में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, इसे अवश्य चेक कर लें। शिविर कांवड़ को प्लास्टिक और पालीथीन मुक्त किया जाए। उस पर अधिशासी अधिकारी अभियान चलाकर पूरी तरह प्रतिबंध लगाएं। एसडीएम व सीओ शिविर आयोजकों की डिटेल अपने पास रखें। सीएमओ सभी बिंदुओं पर एंबुलेंस तैनात करें। हाईवे पर लगे कैमरे अवश्य संचालित रहें।
अतिक्रमण न होने के दिए निर्देश
पुलिस ने कांवड़यात्रा को सकुशल कराने के लिए सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किए हैं। जगह-जगह बेरीकेडिंग की व्यवस्था की है। बिजनौर मार्ग पर बैरियर लगाकर रस्सी भी बांधी है ताकि, कोई भी भारी वाहन कांवड़ियों के मार्ग में न प्रवेश कर सके। हर 100 मीटर की दूरी पर कांस्टेबल की तैनाती की है। एसपी अमित कुमार आनंद ने सीओ व थानेदार को सड़कों पर अतिक्रमण न होने देने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही न बरतने की हिदायत दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।