तहसील की भूमि में पौधे रोपित कर सींचना भूला निजाम
हसनपुर वन विभाग तथा तहसील प्रशासन द्वारा वन महोत्सव के दौरान रोपित किए गए पौधों की देखभाल नहीं हो रही।
हसनपुर : वन विभाग तथा तहसील प्रशासन द्वारा वन महोत्सव के दौरान रोपित किए गए पौधों की देखभाल नहीं हो रही है। पौधे सूखते देखकर पड़ोसी देवेंद्र कुमार सैनी ने पौधों की परवरिश का बीड़ा उठाया है। वह प्रतिदिन पौधों की सिचाई कर रहे हैं।
जुलाई माह के शुरू में वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वन विभाग द्वारा तहसील प्रशासन के नेतृत्व में क्षेत्र के करनपुर माफी गांव के नजदीक स्थित तहसील की खाली पड़ी भूमि में फलदार तथा छायादार पौधे रोपित किए गए थे। पौधे रोपित करने के बाद से बरसात नहीं हो रही है। इस वजह से प्रशासन द्वारा रोपित पौधे सूखने लगे। लेकिन, प्रशासन द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। नजदीक में रहने वाले भाकियू भानु के तहसील अध्यक्ष देवेंद्र सैनी की नजर पौधों की तरफ पड़ गई। उन्होंने प्रतिदिन पौधों की सिचाई करनी शुरू कर दी है। नियमित सिचाई होने से पौधे हरे भरे होने के साथ ही बढ़ने लगे हैं। देवेंद्र सैनी का कहना है कि पौधे रोपित तो कोई भी कर सकता है, लेकिन असली काम पौधों की परवरिश करना है। घर के नजदीक रोपित किए गए पौधे उनसे सूखते हुए नहीं देखे गए। इस वजह से उन्होंने पौधों की देखभाल शुरू कर दी है। बचपन से ही हरियाली के शौकीन हैं देवेंद्र
करनपुर माफी निवासी देवेंद्र सैनी बचपन से ही पेड़ पौधे लगाने के शौकीन रहे हैं। उन्होंने अपने घर पर रुद्राक्ष सहित दर्जनों औषधीय पौधे रोपित कर रखे हैं घर के आंगन में हरा भरा बगीचा देखकर आने वाले लोग उनसे काफी प्रेरित होते हैं। देवेंद्र सैनी का कहना है कि बचपन से ही उन्हें पेड़ पौधे लगाने का शौक रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।