पितृ अमावस्या पर गंगाधाम सीपिया पर नहीं होंगे स्नान, पुलिस ने लोगों से की ये अपील
अमरोहा पुलिस ने दैनिक जागरण में छपी खबर पर कार्रवाई करते हुए पितृ अमावस्या पर सीपिया गंगा घाट पर स्नान पर रोक लगा दी है। गंगा में जलस्तर बढ़ने और बाढ़ के कारण स्थिति गंभीर है देवीपुर से सीपिया जाने वाला रास्ता टूट गया है। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सीपिया न जाकर तिगरी गंगा स्नान के लिए जाएं।

संवाद सहयोगी, अमरोहा । दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर का पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लिया है। पितृ अमावस्या पर गंगाधाम सीपिया पर स्नान नहीं होगा। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस बार गंगा स्नान के लिए सीपिया न आएं। सीपिया मार्ग पर पुलिस भी तैनात की जाएगी। जिससे श्रद्धालु घाट पर नहीं पहुंच सके। पुलिस ने घाट का निरीक्षण भी किया है।
हर साल पितृ अमावस्या पर गंगा धाम सीपिया पर दूर-दराज़ से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं। इस बार 21 सितंबर को स्नान होना है। मगर, गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने और गंगा खादर क्षेत्र में आई बाढ़ से हालात गंभीर बने हुए हैं। देवीपुर से सीपिया जाने वाला रास्ता पूरी तरह टूट चुका है। घाट किनारे पानी का तेज बहाव हादसे को न्योता दे सकता है। यहां पहुंचने वाले लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी गहरी नींद सोया हुआ था।
हरकत में आई पुलिस
दैनिक जागरण ने इस लापरवाही को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है। शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों ने सीपिया घाट व टूटी पुलिया का जायजा लिया व जैसे तैसे गंगा घाट पहुंचकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद पुलिस ने स्पष्ट कहा कि बाढ़ के कारण स्नान पूरी तरह असुरक्षित है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार घाट पर न आएं। साथ ही पुलिस बल सीपिया मार्ग पर तैनात रहेगा, ताकि किसी भी हाल में भीड़ घाट तक न पहुंच सके और संभावित जनहानि से बचाव हो।
इन दिनों गंगा खादर क्षेत्र में बाढ़ आई हुई है। हर साल श्रद्धालु गांव सीपिया के निकट गंगा के घाट पहुंचकर पितृ अमावस्या का स्नान करते थे। मगर इस बार हालात बेहतर नहीं है। श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि वह सीपिया ना जाकर तिगरी गंगा स्नान के लिए जाएं। -बालेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक मंडी धनौरा ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।