PET Exam 2025: अमरोहा में कड़ी सुरक्षा के बीच पीईटी परीक्षा शुरू, 25344 अभ्यर्थी शामिल
अमरोहा जिले में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 (पीईटी) शनिवार को 14 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। दो दिन चलने वाली इस परीक्षा में 25344 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परीक्षा शांतिपूर्वक चल रही है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 (पीईटी) शनिवार की सुबह दस बजे से जनपद में 14 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों के अंदर प्रवेश दिया गया। हर केंद्र पर सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किए गए हैं। अभ्यर्थियों के वाहनों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। कंट्रोल रूम से भी उन पर नजर रखी जाएगी।
जिले में 14 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई पीईटी परीक्षा
सुबह नौ बजे से ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। इसके बाद सघन तलाशी और प्रवेश पत्र आदि देखने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी गई। ट्रैफिक पुलिस ने भी अपनी व्यवस्था संभाली और अभ्यर्थियों के वाहनों को निर्धारित पार्किंग में खड़ा करवाया। सुबह दस बजे पहली पाली की परीक्षा शुरू हुई।
25344 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी निगरानी
दो दिन चलने वाली इस परीक्षा में 25344 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। दोपहर दो बजे तक पहली पाली रहेगी जबकि, दूसरी पाली तीन बजे से प्रारंभ होगी। प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
ये कॉलेज बनाए गए परीक्षा केंद्र
एएसएम माडर्न एकेडमी खाता, एकेके इंटर कॉलेज, भगवत सरन इंटर कॉलेज जोया, दिल्ली पब्लिक स्कूल अतरासी रोड, राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, हिल्टन कान्वेंट स्कूल, आईएम इंटर कॉलेज, जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज, जगदीश सरन हिंदू पीजी कॉलेज ब्लॉक ए, जगदीश सरन हिंदू पीजी कॉलेज ब्लॉक बी, कुंदन मॉडल इंटर कॉलेज, लिटिल स्कालर्स एकेडमी, सिख इंटर कॉलेज नारंगपुर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।